‘टाइगर 3’ का नया धमाकेदार प्रोमो रिलीज, ‘भाईजान’ की फिल्म 2 कट के साथ सेंसर बोर्ड से पास
शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान भी चाह रहे हैं कि उनकी अपकमिंग स्पाई यूनीवर्स खेमे की फिल्म ‘टाइगर 3’ भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल करे. टाइगर 3 को रिलीज होने में अब थोड़ा ही समय बचा है और इससे पहले एक्शन-थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 का आज 3 नवंबर को नया प्रोमो जारी किया गया है. टाइगर 3 का नया प्रोमो बड़ा ही धमाकेदार और एक्शन से भरा हुआ है. वहीं, फिल्म को थिएटर्स में जाने के लिए सेंसर बोर्ड से भी हरी झंडी मिल गई है. टाइगर 3 में थोड़े बदलाव कर सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है और इसे रिलीज के लिए हरी झंडी दे दी है.
क्या है टाइगर 3 के नए प्रोमो में
सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म टाइगर 3 के नए प्रोमो में एक्शन, फाइट और धूम-धमाका देखा जा रहा है. नए प्रोमो में कैटरीना कैफ के ज्यादातर एक्शन सीन दिखलाए जा रहे हैं और वहीं, नए प्रोमो में सलमान खान और इमरान हाशमी के बीच धांसू टक्कर देखने को मिल रही है. सलमान खान के फैंस को टाइगर 3 का नया प्रोमो काफी पसंद आ रहा है.
किन 2 कट के साथ सेंसर बोर्ड से पाई हुई फिल्म?
वहीं, टाइगर 3 की 2 ऑडियो में बदलाव कर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यू/अ सर्टिफिकेट सौंप दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर 3 के विजुअल्स पर कोई कैंची नहीं चली है. सेंसर बोर्ड ने दो डायलॉग में बेवकूफ को मशरूफ और फुलिश को बिजी में बदला है. यशराज बैनर तले बनी फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म आगामी 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज होगी.