आंवलाउत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

एथेनॉल प्लांट में बॉयलर फटने से झुलसे मजदूरो मे उपचार के दौरान एक की मौत

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता 

आंवला। बिशारतगंज क्षेत्र में आंवला- अलीगंज रोड के किनारे स्थित जिंदल ग्रुप के एथेनॉल प्लांट एसएनजे बॉयो प्रोडक्ट में सेामवार सुबह साढ़े 11 बजे धमाके के साथ बॉयलर फट जाने से उसकी कैप करीब पांच सौ मीटर दूर जा गिरी और प्लांट में आग लग गई। प्लांट में अभी ट्रायल चल रहा है, इसी दौरान ये हादसा हो गया। 

घटना के दौरान तीन मजदूर झुलस गये जिनमें से दो को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 7 अप्रैल से निजी अस्पताल में भर्ती मजदूर आदेश यादव निवासी पांडी थाना अलीगंज उम्र 27 बर्ष की कल रात 2.30 बजे उपचार के दौरान मौत हो गयी। आदेश यादव के चार छोटे छोटे बच्चे है। जिसमें दो लडके व दो लडकी हैं ‌। मजदूर की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया।

कंपनी के जीएम मुकेश कुमार सक्सेना के द्वारा जानकारी दी गयी कि एसएसईएलपी के द्वारा घायल मजदूर आदेश यादव को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।तथा उच्च स्तरीय उपचार कराया जा रहा था। जिसका पूरा खर्च एसएसईएलपी के द्वारा वहन किया गया है। मगर कल रात लगभग 2.30 बजे आदेश यादव की मौत हो गयी‌। मृतक के परिजनों को एसएसईएलपी की ओर से लगभग 15 से 17 लाख रूपये का मुआवजा देने की बात कही गयी हैं। 

एथेनॉल प्लांट एसएनजे बॉयो प्रोडक्ट में सेामवार को धमाके के साथ बॉयलर फट जाने से दो मजदूर झुलस गये थे जिन्हे उपचार को लेकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें एक मजदूर की उपचार के दौरान रात मृत्यु हो गयी।मृतक के परिजनों को सरकार के द्वारा किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये का मुआवजा दिलाया जाएगा।

एन राम एसडीएम आंवला

 

संबंधित समाचार

Back to top button