उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेलीमीरगंज

हाइवे पर चलती कार में लगी आग, मां-बेटे और चालक ने कूदकर बचाई जान

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता 

 

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को चलती कार में आग लग गई। धुआं निकलता देख चालक ने तुरंत कार रोक दी। उसमें सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। 

शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा होने से टल गया। दोपहर के वक्त रामपुर की ओर से आ रही कार में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। धुआं उठने पर ही चालक समेत एक ही परिवार के तीन लोग कार रोककर बाहर निकले, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। इसके बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। घटना के दौरान हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम भी लगा। कार हटाने के बाद पुलिस ने यातायात सुचारू कराया।

रामपुर कोतवाली के जेल रोड निवासी मुजीब खां और उनकी मां साजिदा खानम शुक्रवार को कार से बरेली किसी काम से जा रहे थे। कार वहीं का अमीन चला रहा था। फतेहगंज पश्चिमी में बहगुल नदी के पास पहुंचने पर शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक कार से धुआं उठने पर चालक ने तुरंत साइड में गाड़ी रोक दी। पीछे बैठे मुजीब खां और उनकी मां गेट खोलकर कूद गए। चालक भी बाहर निकल आया।

कुछ ही पलों में कार से आग की लपटें निकलने लगीं। पीछे चल रहा बाइक सवार कार की चपेट में आने से बच गया। सूचना पर फोर्स के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी पहुंचे। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। चालक अमीन ने बताया धनेटा पहले पंप पर पेट्रोल भराया था। उस समय तक कार ठीक चल रही थी। यहां आकर अचानक धुआं उठने से वह और कार में बैठे मुजीब और उनकी मां घबरा गए थे। गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित बच गए।

संबंधित समाचार

Back to top button