आंवलाउत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

मदरसा अहले बैत एकेडमी में किया गया ध्वजारोहण, देश में अमन को लेकर की गयी दुआ

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता

बरेली/आंवला। तहसील आंवला के मोहल्ला बज़रिया स्थित सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मदरसा अहले बैत एकेडमी में गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कारी मुताहिर रज़ा साहब द्वारा झंडा रोहण किया गया तथा सभी को शुभकामनाएँ देते हुए साथ ही देश में अमन चैन कायम रहे इसके लिए विशेष प्रार्थना सभा की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में कस्बे के मोअज्जिज लोग उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से हाफ़िज़ आसिफ रज़ा, ने अपनी शायरी से देश की मुहब्बत का इज़हार किया मुफ़्ती अनस रज़ा बरेलवी, साहब ने मुल्क में अमनो सुकून की दुआ फरमाई प्रोग्राम में मौजूद रहे चांद रज़ा सिद्दीक़‚ ने हाफ़िज़ शाहनियाज़ अख्तर‚ ने बेहतरीन शेरो शायरी की मौलाना आदिल रज़ा, हाफ़िज़ रईस बरकाती‚ हाफ़िज़ ताहिर रज़ा, जावेद अंसारी, ताहिर अंसारी, हाशिम अंसारी उर्स शोबी, आलम अंसारी, क़ासिम अंसारी, माजिद, साजिद आदि लोग मौजूद रहे।।

संबंधित समाचार

Back to top button