बड़ी खबर
खुनुवा चौकी पुलिस ने 27,50,000. भारतीय रूपयों के साथ नेपाली तस्कर को बार्डर पर किया गिरफतार। नवागत खुनुवा चौकी प्रभारी महेश शर्मा ने कहा – बार्डर पर हर समय अलर्ट है पुलिस।
पुलिस ने भारतीय मुद्रा के साथ नेपाली तस्कर को किया गिरफ्तार । ₹27,50,000/- भारतीय मुद्रा बरामद। रिपोर्टर - वसीम अख्तर कुणाल जायसवाल अखिलेश सिंह - ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। पुलिस टीम द्वारा खुनुवां बाजार में संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन चेकिंग के दौरान दुर्गेश पासी पुत्र राम मिलन पासी साकिन सोठौली, थाना तौलिहवा जनपद कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल को 27 लाख 50 हजार भारतीय मुद्गा के साथ गिरफ्तार किया तथा बरामद रुपये के सम्बन्ध में पूछने पर कोई जानकारी, कागजात नही दिखा सका। जिसके कारण अभियुक्त को धारा 11 कस्टम अधिनियम के अन्तर्गत बरामद रुपयों के साथ कस्टम कार्यालय खुनवां सुपुर्द कर दिया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त दुर्गेश पासी पुत्र राम मिलन पासी सा0 सोठौली, थाना तौलिहवा जनपद कपिलवस्तु, राष्ट्र नेपाल है। इस दौरान बरामदगी में ₹27,50,000/- हैं। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक महेश शर्मा, मुख्य आरक्षी जयप्रकाश कुशवाहा, आरक्षी मनोज द्विवेदी, विशाल यादव, भुआल यादव आदि लोग मौजूद रहें।
