उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

सिपाही ने पत्नी को चाकू घोंपकर निकालीं आंतें, दहेज मे मकान दिलवाने की बात आयी सामने

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता

 

बरेली। बागपत का सिपाही बरेली पुलिस लाइन में परिवार के साथ रहता है। रविवार को सिपाही अमित सोलंकी ने अपने पत्नी के पेट में चाकू घोंप दिया। इससे उसकी आंतें बाहर निकल आई। निजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन कराया गया है। आरोपी सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।बागपत निवासी गौरव कुमार ने बताया कि उनके पिता ने बड़ी बहन सोनिका की शादी बागपत के थाना बिनौली के गांव गोलियो का जिवाना निवासी अमित सोलंकी से की थी। शादी में दस लाख रुपये खर्च किए थे। अमित थाना फतेहगंज पश्चिमी में सिपाही के पद पर तैनात है और इन दिनों उसकी ड्यूटी जिला कारागार बिथरी चैनपुर में चल रही है।अमित पुलिस लाइन के आवास में परिवार के साथ रहता है। वह शादी के बाद सोनिका को यह कहकर परेशान करने लगा कि मायके वालों से कहकर उसे मेरठ में मकान बनवाकर दिलवा दो। सोनिका ने बताया कि उनके मायके वालों की इतनी हैसियत नहीं है तो अमित उसे प्रताड़ित करने लगा। आरोप है कि रविवार को मकान दिलवाने की बात कहकर अमित ने सोनिका को बेरहमी से पीटा। विरोध पर सोनिका के पेट में चाकू घोंप दिया। इससे उसके पेट से आंतें बाहर आ गई। आसपास के लोग आए तो घायल सोनिका को निजी अस्पताल ले गए। पीछे से सिपाही अमित भी पहुंच गया। उसने अस्पताल स्टाफ को सोनिका का इलाज करने पर जान से मारने की धमकी दी। सोनिका के भाई गौरव की तरफ से कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।सदर कोतवाल डीके शर्मा ने पीड़िता के घरवालों से बात करने के साथ ही आसपास रह रहे लोगों से अमित सोलंकी के बारे में जानकारी जुटाई। पता लगा कि वह नशे का आदी है और ज्यादा नशा होने पर परिवार व साथियों से झगड़ा करने लगता है। जांच में पता लगा कि उसने जेल की ड्यूटी से आठ नवंबर से दस दिन की छुट्टी ली थी। पड़ोसियों ने बताया कि दो दिन से वह लगातार शराब पीकर सोनिका से झगड़ा कर रहा था। कोतवाल ने एफआईआर के साथ जांच आख्या एसएसपी अनुराग आर्य को भेज दी है। बताया जा रहा है कि जानलेवा हमले के आरोपी सिपाही को निलंबित किया जा सकता है।।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button