अन्य

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने नेता जी सुभाष चन्द बोस की 125 वी जयती मनाई – रैली निकाली एवं सौंपा ज्ञापन। रिपोर्टर – डा० शाह आलम ।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने नेता जी सुभाष चन्द बोस की 125 वी जयती मनाई रैली निकाली सौंपा ज्ञापन। ख्वाजा एक्सप्रेस - शोहरत गढ़ सिद्धार्थनगर । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्कसवादी) की सिद्धार्थनगर इकाई ने श्याम लाल शर्मा की अगुवाई में छतहरा गांव में स्थित पार्टी कार्यालय पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वी जयती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। साथ ही साथ पदाधिकारी एक रैली निकाल कर तहसील मुख्यालय पहुंचे । तहसील मुख्यालय पहुच कर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के मुताबिक सेवा में , जिलाधिकारी महोदय जनपद सिद्वार्थ नगर एवं श्री मान उप जिलाधिकारी महोदय तहसील शोहरतगढ सिद्धार्थनगर महोदय आज दिनांक 22/01/25 को भारत की कम्युनिस्ट् पाटी माकसयादी जिला इकाई सिद्धार्थनगर पचायत शोहरतरढ़ वाई नंबर 2अटন जगर छ्तहरा में महान स्वतत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्ध बौस की 125 वी जयती पर गोष्टी के भाएयम से दांजल देखकर उ्नकी कृतियों को याद किया गया नैता जी समाज बाद लकतत्र के बराबरी के पक्षपर और वकालत के लिये जने जाते हैं इन्होंने 1944 में नैताजी ने मन महात्मा गांधी के राष्टपिता के रूप में संबोपित किया था। कमरेडो ने अपना विच्ार रख्ा यर्तमान समय में सेनानियों के उষ্ই्श्य से हम भटक रहे है समस्याएं और विकराल से रही है भाई पारा समास हो रहा है आजादी के पहले बसे कास्तकार को बैदखल किया जा रह है दवा की व्ययस्था पढ़ाई की व्यवस्था नहीं सथाद बौज के लिए जनता तरस हैं गोही के माध्यम से स्सम्सत मांग किया जा रहा है। एक संविदा कर्मारियों की स्कीम वर्ष र्कर रसौईया का मानदेय अभिलंब भुगतान कर मानदेय 26000 रूपया किया जाए। 2. सार्येजनिक संस्थाओं और बिज़ली विभाग के निजीकरण पर रोक लगाई जाए । स्थामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार MS P की गारंटी दिया जाए । आजादी के पहले से सैकडो लोग जर्मीन का उपभग करते है । तहसील से कई बार पमाइश कर शाति व्यवस्था भंग की जा रही है उसे पर रोक लगाई जाए और उपयोगी को आबाद किया जाये इसी नम्बरो में रास्ता है पानी निकालने का नाला है खैेतों में जाने का रास्ता हैं नाला और रास्ता बनवाया जाए सड़क से स्कूल तक और काली जी के स्थान तक चिकित्सा द्यवस्था ठीक किया जाए नगर पंचायत शोहरतगड़ के उतहरा गांय स्टेट शाहिरतगढ्ध और जमीनदार उपध्याय क जमीन में आजादी के पहले जमीनदारो ने बसाया था जो गाटा संख्या 407 का 06 का और 364 और 433 में याहन जाने लायक रास्ता नयाया जाए । ১. छतहरा में राजकीय होम्योपैविक चिकित्सालय तक रास्ता बनवाया जाए। 6. नगर पंचायतो में परियार रजिस्टर का नकल नहीं बनाया जा रहा है इसकी बनवाते की ब्यवस्था किया जाए। इस मौके पर श्याम लाल शर्मा राम सेवक सुरेन्दर चौधरी शिव शंकर संजय अवधराम गंगा राम बृज किशोर नन्दू बाबा सैय्यद नौशाद अली आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Back to top button