अन्य

नेपाल सीमा पर बन रहे गेट का निर्माण धीमा : डीएम ने कार्यदायी संस्था को ब्लैकलिस्ट करने आदेश। रिपोर्टर – डा० शाह आलम।

ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - शोहरत गढ़ । । नेपाल सीमा पर बन रहे गेट का निर्माण धीमा : शोहरतगढ़ में डीएम ने कार्यदायी संस्था को ब्लैकलिस्ट करने का दिया आदेश । शोहरतगढ़ में डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने नेपाल सीमा पर चल रहे नि्माण कार्यों का गहन निरीक्षण किया। बढ़नी कस्बे से नेपाल जाने वाली सड़क और सीमा पर बन रहे 1.03 करोड़ रुपये की लागत वाले गेट की धीमी प्रगति पर उन्होंने कडी नाराजगी व्यक्त की। अथीक्षण अभियंता ने बताया कि पिछले एक वर्ष में कार्यदायी संस्था को 10 बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन निर्माण कार्य की गति में कोई सुधार नहीं हुआ। इसी दौरान डीएम ने बढ़नी में प्रस्तावित बाईपास ओवरब्रिज की प्रगति की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि आबादी क्षेत्र में पड़ने के कारण परियोजना में देरी हो रही भूमि अधिग्रहण के लिए 30 जनवरी के बाद काश्तकारों को नोटिस जारी किया जाएगा, जिसके लिए सरकार ने 12 करोड़ रुपये पहले ही जारी कर दिए हैं। अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया कि गेट निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्ति नहीं की जाएगी और डीएम के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बढ़नी रेलवे फाटक गेट नंबर 87 से नेपाल सीमा तक बन रही सड़क की गुणवत्ता की जांच की। सड़क की जांच के लिए उन्होंने हैनी-हथौड़ी से सड़क को कटवाया। गेट निर्माण में विलंब को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आशीष भारद्वाज को फटकार लगाई और कार्यदायी संस्था शिवम इंटरप्राइजेज को ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश दिया।

संबंधित समाचार

Back to top button