अन्य

देश सेवा में समर्पित रहे लेफ्टिनेंट सृजन पांडेय मार्ग दुर्घटना में हो गए शहीद दो साथी गंभीर रूप से हैं घायल। इनका पार्थिक शरीर शाम 7बजे तक पडरिया परसा पहुंचेगा।

रिपोर्टर - अखिलेश सिंह कुणाल जायसवाल - ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर । देश की सेवा में समर्पित रहे लेफ्टिनेंट सृजन पांडेय बीते रात एक सड़क दुघर्टना में शहीद हो गए हैं। अपने माटी के लाल के अचानक शहीद होने की खबर से पैतृक गांव पडरिया परसा गनेशपुर तुलसियापूर बढ़नी शोहरत गढ़ सहित पूरे जनपद सिद्धार्थ नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। यहां हर तरफ गम का माहौल है। परिजनों के मुताबिक देहरादून में कार और डम्पर की टक्कर में कार पर सवार लेफ्टिनेंट सृजन पांडेय की मौत हो गई है जबकि कार में सवार दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शहीद कैप्टन सृजन पांडेय अपने पिता परमात्मा पांडेय के एकलौते सुपुत्र थे। शहीद स्व० सृजन पांडेय सिद्धार्थ नगर जनपद के तहसील शोहरतगढ़ मुख्यालय से 12 किमी पश्चिम परसा रेलवे स्टेशन के सामने वाले गांव पडरिया के मूल निवासी हैं। इनकी शहादत की खबर से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। इनका पार्थिक शरीर इनके पैतृक गांव पडरिया लाया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक शाम 7 बजे तक शहीद कैप्टन सृजन पांडेय का पार्थिक शरीर घर पहुंच सकता है। शहीद के पार्थिक शरीर के दर्शन के लिए सुबह से ही परसा गनेशपुर तुलसियापूर में हजारों लोग इकट्ठा हो रहे हैं। अमित कुमार त्रिपाठी रानी सिंह अजय सिंह अमरेन्द्र प्रताप सिंह ग्राम प्रधान सफीक अहमद सहित हजारों लोगों ने उन्हें नमन बन्दन करते हुए संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button