शिक्षा से खुलते हैं सफलता के द्वार : एसडीएम दिशा श्रीवास्तव

- लार में पायनियर एकेडमी का उद्घाटन, प्रतिभा तिवारी ने कहा- यह स्कूल नहीं, भविष्य गढ़ने का संकल्प
गौरव कुशवाहा
लार, देवरिया। जिस समाज में शिक्षा की अलख जलती है, वहां विकास और बदलाव की रोशनी स्वतः फैलती है। पायनियर एकेडमी शिक्षा और संस्कार का ऐसा ही केंद्र बनेगा। ये प्रेरक शब्द सलेमपुर की उप जिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने लार कस्बे के बौली वार्ड में पायनियर एकेडमी के उद्घाटन अवसर पर कहे। गुरुवार को आयोजित इस भव्य समारोह में विद्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने कहा, विद्यालय केवल पढ़ाई का स्थान नहीं, बल्कि यहां से वह विचार निकलते हैं, जो देश और समाज को नई दिशा देते हैं। मैं आज गर्व महसूस कर रही हूं कि पायनियर एकेडमी जैसी संस्था लार में शिक्षा के नए आयाम स्थापित करेगी। यह वह मंच है, जहां भविष्य के आईएएस, पीसीएस, वैज्ञानिक और समाजसेवी तैयार होंगे। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की शिक्षा में सहयोग करें, क्योंकि शिक्षा ही सबसे बड़ी विरासत है।
विद्यालय की प्रबंधक प्रतिभा तिवारी ने कहा, पायनियर एकेडमी हमारे समाज की उस नई पीढ़ी के निर्माण का केंद्र है, जो आधुनिक शिक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों दोनों से सुसज्जित होगी। हमारा उद्देश्य केवल पाठ्यक्रम पूरा कराना नहीं, बल्कि बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनाना है।
मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कार्यक्रम के समापन पर कहा आज शिक्षा के साथ पर्यावरण संरक्षण पानी और बिजली की बचत पर ध्यान देना समय की मांग है।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन श्रीराम सिंह, बृजेश धर दुबे, कुंज बिहारी सिंह हाकिम, रामजीवन तिवारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बच्चों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन प्रबंधक प्रतिभा तिवारी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।