दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा चुनाव के मद्देनजर रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने राज्य के लिए कई ताबड़तोड़ ऐलान किए. उन्होंने कहा कि राज्य में AAP की सरकार बनने पर हर किसी को रोजगार दिया जाएगा और अगर नहीं दे पाए तो सबको 3 हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. इसके अलावा महिलाओं के लिए केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1,000 रुपये दिए जाएंगे.
Goa| We'll provide Rs 1000 to every woman above 18 yrs of age. The tourism sector will be developed as per international standards. Goa will have 24×7 free electricity & water. Roads will be improved & free education will be given in all govt schools: AAP convenor Arvind Kejriwal pic.twitter.com/4GB1PbweAA
— ANI (@ANI) January 16, 2022
सत्ता में आने पर इन मुद्दों पर काम करेगी AAP
उन्होंने कहा, ‘खेती की समस्याओं का समाधान किसानों के साथ बैठकर निकाला जाएगा. पर्यटन क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा. 24 घंटे फ्री में बिजली और पानी दिया जाएगा, साथ ही सड़कें ठीक की जाएंगी.’ AAP संयोजक ने कहा, ‘अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हम छह माह के भीतर ही जमीनी अधिकार पर काम करेंगे. बेरोजगार लोगों को भत्ता देने का काम भी जोर-शोर से किया जाएगा. हम खदानों को लेकर यहां पर काम करेंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ’14 फरवरी को चुनाव हैं और गोवा के लोग बहुत एक्साइटेड है. उन्हें लग रहा है इस बार असली बदलाव आएगा. पहले जनता के पास ऑप्शन नहीं था, एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस आ रही थी. इससे लोग तंग आ चुके हैं और अब वो बदलाव चाहते हैं.’
.@ArvindKejriwal's 13-point agenda for Goa:
1️⃣Employment for all
2️⃣Start Mining
3️⃣Grant Land Rights
4️⃣Edu Revolution
5️⃣Health Revolution
6️⃣End Corruption
7️⃣1000/month 4 women
8️⃣Solve Farmer issues
9️⃣Boost Trade
🔟Boost Tourism
1️⃣1️⃣24×7 Free Bijli
1️⃣2️⃣24×7 Free Pani
1️⃣3️⃣Fix Roads pic.twitter.com/xJu6NUC03I— AAP (@AamAadmiParty) January 16, 2022
10 मार्च को आएंगे नतीजे
गौरतलब है कि गोवा विधानसभा चुनाव की तारीखों की चुनाव आयोग घोषणा कर चुका है. गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे. 14 फरवरी को गोवा में मतदान होंगे जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे. गोवा के साथ ही देश के अन्य चार राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब में भी 10 मार्च को ही वोटों की गिनती होगी.
अब तक 25 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी AAP
गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अब तक 40 विधानसभा सीटों में से 25 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. ‘आप’ की तीसरी लिस्ट में 5, जबकि दूसरी लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. वहीं पहली सूची में भी 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था.