नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- ‘फास्ट’ होने के चक्कर में ‘कास्ट’ गेम खेल रही कांग्रेस, ये ही पार्टी को…

भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जातीय जनगणना की मांग को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में ‘फास्ट’ होने के चक्कर में कांग्रेस ‘कास्ट’ का गेम खेल रही है और ये ही रुख कांग्रेस को ‘ब्लास्ट’ कर देगा। डॉ मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस राष्ट्र में ‘फास्ट’ होने के चक्कर में ‘कास्ट’ का गेम खेल रही और ये ही कांग्रेस को ‘ब्लास्ट’ कर देगा।
गांधी ने कल प्रदेश में शहडोल जिले के ब्यौहारी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पार्टी केंद्र सरकार को जातीय जनगणना कराने पर मजबूर कर देगी। डॉ मिश्रा इन्हीं बयानों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पितृ पक्ष में भाजपा की चौथी सूची आने पर कांग्रेस के पार्टी पर हमलों के संबंध में डॉ मिश्रा ने कहा कि जिन्हें सनातन की समझ नहीं, वे पितृ पक्ष की बात कर रहे हैं। इस पक्ष में पुरखे धरती पर आते हैं। पितृ पक्ष की परंपरा है कि कोई नया काम नहीं चालू करते। भाजपा की सूची तो पिछले डेढ महीने से जारी हो रही हैं।
भाजपा की सूचियों पर सवाल वे लोग उठा रहे हैं, जो खुद अपनी सूची जारी नहीं कर पा रहे। गांधी के बार-बार अन्य पिछड़ा वर्ग की गणना के संबंध में डॉ मिश्रा ने कहा कि अगर उन्हें पिछड़ा वर्ग की इतनी ही चिंता है तो वे प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल या जीतू पटवारी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा क्यों नहीं घोषित कर देते।
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि कमलनाथ स्वयं कभी अपनी जाति नहीं बताते। उन्होंने कहा कि कल श्री गांधी के मंच पर आगे की पंक्ति में दिग्विजय सिंह, डॉ गोविंद सिंह और अजय सिंह जैसे नेता ही बैठे दिखाई दे रहे थे। कांग्रेस हिंदुओं की गणना कराने की मांग कर हिंदुओं में जातिगत विभाजन चाहती है। एक अन्य सवाल के जवाब में डॉ मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकारी समिति में हमास के बारे में एक भी शब्द नहीं बोला गया। इसकी आलोचना की जानी चाहिए।