केंद्रीय वित्त बजट में हरियाणा का नाम नहीं लिए जाने पर जहां विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर हो रहा है। वहीं, हरियाणा बीजेपी के नेता ना केवल केंद्रीय बजट की खूबिया गिनाने में लगे हैं। वहीं, उनकी ओर से संविधान को लेकर कांग्रेस की ओर से बीजेपी के खिलाफ किए जा रहे प्रचार की भी पोल खोली जा रही है।
इसी प्रकार के कईं मुद्दों को लेकर हमने हरियाणा के PWD मंत्री डॉ. बनवारी लाल से खास बातचीत की। बातचीत के दौरान डॉ. बनवारी लाल ने जहां हर सवाल का बखूबी जवाब देकर एक परिपक्व राजनेता होने का सबूत दिया। वहीं, उन्होंने कांग्रेस को भी जमकर आड़े हाथों लिया और कांग्रेस के संगठन की आड़ में विपक्ष को जमकर लपेटा।
अपना शासन याद करें पिता-पुत्र
कांग्रेस की ओर से खासतौर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद पुत्र दीपेंद्र हुड्डा की ओर से चलाए जा रहे 15 सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर हरियाणा सरकार के मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कांग्रेस को ही आइना दिखा दिया।
उन्होंने साफ कहा कि दीपेंद्र और भूपेंद्र हुड्डा से जनता को जवाब मांगना चाहिए और उन्हें खुद भी अपना शासन याद करना चाहिए। उनके शासन में कैसे एक इलाका विशेष के लोगों को नौकरी मिलती थी। एक इलाका विशेष में ही विकास के काम होते थे। आज बिना पर्ची-बिना खर्ची के नौकरी मिल रही है।
इससे हर वर्ग खुश है कि गरीब के बच्चों को भी योग्यता के अनुसार नौकरी मिली है। ऑनलाइन सुविधाओं से जनता घर बैठे की सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ उठा रही है। पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के एक सामान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
‘कांग्रेस ने किया बाबा साहब का अपमान’
कांग्रेस की ओर से संविधान को लेकर की जा रही बयानबाजी पर डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि कांग्रेस ने जितना बाबा साहब का अपमान किया, उतना किसी ने नहीं किया। कांग्रेस के शासन काल में बाबा साहब ने जब चुनाव लड़ा तो कांग्रेस ने उन्हें हराने का काम किया।
बाबा साहब भारत रत्न के हकदार थे, लेकिन कांग्रेस ने अपने शासन काल में कभी भी उन्हें भारत रत्न नहीं दिया। बीजेपी ने वीपी सिंह की सरकार के साथ मिलकर बाबा साहब को भारत रत्न दिलाने का काम किया। बाबा साहब के 5 तीर्थ स्थानों का सौंदर्यकरण करने का काम किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की मान्यता दी और पूरे देश में 26 नवंबर को भी बाबा साहब को याद किया जाता है। कांग्रेस केवल उनके नाम को भुनाकर वोट बटरोने के काम किया जाता है।
‘कांग्रेस ने अनेक बार बदला संविधान’
डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने संविधान और आरक्षण के नाम झूठ बोलकर दलित वर्ग को बहकाने का काम किया। इसके उल्ट कांग्रेस ने अनेक बार संविधान में बदलाव करने का काम किया।
बाबा साहब और दलितों के साथ उन्होंने अपने शासन में कितने अत्याचार किए। चाहे वह गोहाना या फिर मर्चपुर कांड हो। जब अशोक तंवर उनके अध्यक्ष बने तो उनके साथ मारपीट की गई। कुमारी सैलजा को पार्टी का संगठन तक नहीं बनाने दिया गया। आज भी चौधरी उदयभान भी संगठन नहीं बना पाए हैं।
‘बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया’
केंद्रीय वित्त बजट को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। यह बजट देश को विकसित भारत बनने की दिशा में लेकर जाएगा। प्रधानमंत्री की ओर से रखे गए 2047 तक भारत को विकसित करने के लक्ष्य में इस बजट का बहुत योगदान रहेगा।
युवाओं को अगले 5 साल में रोजगार कैसे उत्पन्न हो, उसके लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान रखा गया है। इसी प्रकार से एमएसएमई को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ने के लिए काफी सुविधाएं दी है, जिनमें बिना गारंटी के लोन भी शामिल है।
मुद्रा योजना की सीमा 10 ला से बढ़ाकर 20 लाख की गई है। महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के लिए विशेष योजना रखी गई है। इसके साथ ही गांव और शहरों में सस्ते दर पर आवास बनाने की योजना भी रखी है।
किसानों के लिए सब्सिडी और किसान सम्मान निधि योजना है। कृषि यंत्र पर सब्सिडी देने का भी प्रावधान रखा गया है। हरियाणा के लिए केंद्र की अनेक योजनाएं पहले से चल रही है। उन सभी योजनाओं का हरियाणा को लाभ मिलता रहेगा।