अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस और देशी शराब के साथ एक शातिर बदमाश गिरफ्तार

- बाईक का नंबर प्लेट बदलकर बिहार ले जा रहा था शराब
गौरव कुशवाहा
देवरिया।
जनपद में अपराध नियंत्रण और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में बनकटा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। गुरुवार को थाना बनकटा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस और दो पेटी देशी शराब के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील सिंह और क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी शिव प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई।
गुरुवार को थाना बनकटा की पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर महुअवा प्राथमिक विद्यालय के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोका गया। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी मुकेश यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी अहिरौली बघेल टोला, धूमनगर, थाना बनकटा अपने वाहन की नंबर प्लेट बदलकर बिहार शराब ले जा रहा था। सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, जिसका असली नंबर UP 52 BY 2317 था, को आरोपी ने BR 04 AQ 5130 की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाया जा रहा था। तलाशी के दौरान उसकी बाइक से दो पेटी बंटी-बबली ब्रांड की देशी अवैध शराब बरामद की गई, जिसमें कुल 90 पाउच पाए गए।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध पिस्टल, मैगजीन और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में लेते हुए उसके खिलाफ थाना बनकटा में मु.अ.सं. 44/25 धारा 341(2) बीएनएस, 60 आबकारी अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मुकेश यादव का आपराधिक इतिहास भी लंबा है। वह पहले भी कई संगीन मामलों में वांछित रह चुका है। उसके खिलाफ थाना बनकटा में विभिन्न धाराओं में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2024 में दर्ज मु.अ.सं. 126/24, 169/24 तथा 2022 में मु.अ.सं. 400/22 जैसे गंभीर मुकदमे शामिल हैं। इन मामलों में वह मारपीट, धमकी, धारदार हथियार से हमला और अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया गया है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक कुन्दन कुमार पटेल और कांस्टेबल राकेश तिवारी शामिल रहे। इस टीम ने सतर्कता और तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्त में लिया और उसके पास से भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद की।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।