देवरिया पुलिस पर हमला करने वाले बिहार के चार बदमाश गिरफ़्तार, चाकू व सरिया बरामद

गौरव कुशवाहा
देवरिया। थाना लार क्षेत्र के मेहरौना चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के मामले में लार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, रॉड और सरिया भी बरामद किए गए हैं। यह गिरफ्तारी सोमवार को क्षेत्र में गहन तलाशी और दबिश के दौरान की गई।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना लार पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया। जानकारी के अनुसार, 17 मार्च 2025 को मेहरौना चेक पोस्ट पर पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिहार की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल (संख्या बीआर-29 एएफ-6240) पर सवार चार युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि रुकने के बजाय उन्होंने आरक्षी सर्वेश कुमार यादव को जानबूझकर टक्कर मार दी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़े। थोड़ी ही दूर जाकर अभियुक्त खुद भी गिर गए और इसके बाद वे हमलावर हो उठे। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर चाकू, सरिया और रॉड से हमला कर दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए उ0नि0 धर्मेन्द्र मिश्रा की तहरीर पर थाना लार में मुकदमा संख्या 72/2025 अंतर्गत धारा 109(1), 132, 121(1), 221, 352, 351(3), 3(5) बीएनएस, 7 सीएलए एक्ट तथा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान उपेन्द्र मिश्रा पुत्र त्रिवेणी मिश्रा, अमरेश मिश्रा पुत्र उपेन्द्र मिश्रा, कमलेश मिश्रा पुत्र गोपाल मिश्रा और पंकज मिश्रा पुत्र गोपाल मिश्रा, निवासी श्रीकलपुर, लक्ष्मीपुर थाना गुठनी, जिला सिवान (बिहार) के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किए हैं। थाना लार पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने स्पष्ट किया है कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी हाल में कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।