उत्तर प्रदेशबहराइच

बहराइच के एक मात्र जीवित अंतिम स्वतंत्रता सेनानी को उत्तराधिकारियों ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि

बहराइच। आज स्थानीय सेनानी भवन परिसर में अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन शाखा बहराइच एवं श्रावस्ती के तत्वावधान में आयोजित मासिक बैठक की गई तथा प्रत्येक माह के पहले रविवार को सुबह दस बजे दस मिनट अपने पूर्वजों स्वतंत्रता सेनानियों/शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि/पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्टृ-गीत का गायन किया गया।पूर्व निर्धारित ऐजेण्डा के अनुसार विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया पश्चात दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी शिवनारायण लाल गुप्ता एवं सेनानी उत्तराधिकारी दानवीर सिंह उर्फ शिवा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक प्रस्ताव पारित किया गयlशोक सभा में बोलते हुए संगठन के संरक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जिले के अंतिम स्वतंत्रता सेनानी का निधन हो जाना हम सबके लिए दुखदाई हैl गुप्ता जी ने अपने अमूल्य जीवन को देश की आजादी एवं नये भारत का निर्माण कराने में बिताए, अंतिम सांस तक समाज सेवा में समर्पित रह कर कार्य किया।संगठन अध्यक्ष वेदव्रत श्रीवास्तव ने कहा कि अपना जनपद स्वतंत्रता काल के इतिहास से परिपूर्ण है किंतु अंतिम दीप बुझने पर वातावरण अंधकारमय हो जाता है हम सब उनके द्वारा जलाई गई ज्योति को प्रकाशित रखें। कर्मवीर सिंह एडवोकेट ने कहा कि सेनानी उत्तराधिकारी संगठन का दायित्व है कि हम सेनानियों के रास्ते पर चलकर देश की आजादी को बचायेंऔर उसे मजबूती प्रदान करें। यदुनाथ प्रसाद यादव ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने खून पसीने से इस देश को आजाद कराया और हमें इस देश रूपी चमन के रक्षक बन कर कार्य करना है रमेश कुमार मिश्र ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी का सुझाव/प्रस्ताव है कि अपने पूर्वजों स्वतंत्रता सेनानियों/शहीदों के सम्मान एवं उनके उत्तराधिकारियों के अस्तित्व की रक्षार्थ प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को सुबह दस बजे दस मिनट अपने अपने ब्लाकों में स्थापित स्मारकों/प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि, पुष्पांजलि अर्पित करें तथा राष्ट्र गीत एवं राष्ट्र गान का गायन किया जाए पश्चात संगठन की मजबूती प्रदान करने हेतु स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार को एकजुट करने हेतु किसी एक सेनानी परिवार से सम्पर्क स्थापित करें, श्री मिश्र ने दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी शिवनारायण लाल गुप्ता एवं सेनानी उत्तराधिकारी दानवीर सिंह उर्फ शिवा जी एवं उड़ीसा प्रांत के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना में मृत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित कियाlअन्त में बैठक में उपस्थित सभी सम्माननीय सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिवारों को इस महान दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की, आयोजित बैठक/ शोक सभा को आदित्य भान सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, रामदीन गौतम, दिनेश प्रताप सिंह, हनुमंत शरन श्रीवास्तव, यदुनाथ प्रसाद यादव, बाबूलाल वर्मा, राम गोपाल वर्मा, गौतम अग्रवाल, विजय कुमार सोनी सहित दर्जनों सदस्यों व पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button