देवरिया में मुनादी के जरिए अपराध पर लगाम की कोशिश, अपराधियों में हड़कंप

- एसपी विक्रांत वीर के निर्देशन में देवरिया पुलिस का नया अभियान
गौरव कुशवाहा
देवरिया। अपराधियों के दहशत तोड़ने और आम जनता को साथ लेकर खोजी जाल को सक्रिय किए जाने की मुहिम में पुलिस ने शुक्रवार को अनोखी हुंकार भरी। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर जिले के सभी संवेदनशील थानों सलेमपुर, बरहज, बनकटा, भाटपाररानी और कोतवाली देवरिया क्षेत्र के गैंगेस्टर एक्ट के वांछित एवं इनामी बदमाशों के ख़िलाफ़ ढोल-मुनादी कर पूरे गांव-कस्बों को जागरूक गया।
ढोल की थाप पर जमा भीड़ को पुलिस कर्मियों ने लाउडहेलर से बताया कि फलां-फलां आरोपी हत्या, लूट, गो-तस्करी और हिंसक झड़प के मुकदमों में फरार हैं; इनपर पाँच से पच्चीस हज़ार तक का इनाम घोषित है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और सराहना-राशि भी तत्काल दी जाएगी।
मुनादी के बाद टीमों ने आरोपियों के घरों, मंडियों व संभावित शरण-स्थलों की दीवारों पर लाल मोहर वाले नोटिस चस्पा किए। नोटिस में FIR नंबर, धाराएँ, न्यायालय से निर्गत गैर-जमानती वारंट और इनामी रकम का ब्यौरा दर्ज है। साथ ही दो टूक चेतावनी आत्मसमर्पण न करने पर चल-अचल संपत्ति ज़ब्त की जाएगी और रिश्तेदारों की सहायक-आश्रय धारा में भी कानूनी कार्रवाई संभव है।
एसपी विक्रान्त वीर ने कहा, देवरिया अपराध-मुक्ति की राह पर है। जो गैंगस्टर कानून के शिकंजे से बचने की कोशिश करेगा, उसकी अर्थव्यवस्था व रसूख दोनों जमींदोज़ होंगे। पुलिस की इस मुहिम में जनता की भागीदारी सबसे बड़ा हथियार है।
पुलिस नियंत्रण कक्ष के नम्बर और थानों के हेल्प-डेस्क मुनादी में सार्वजनिक किए गये। सूत्रों के अनुसार कई जगह ग्रामीणों ने मौके पर ही मुखबिर-पर्चियाँ पुलिस को सौंपीं। अधिकारियों के मुताबिक इन्हीं सुरागों पर जल्द ही ताबड़तोड़ दबिशें शुरू होंगी।