कुसुम योजना में किसानों को राहत, पुनः मिलेगा टोकन जमा करने का अवसर

गौरव कुशवाहा
देवरिया। प्रधानमंत्री कुसुम योजना (सोलर पंप योजना) के तहत देवरिया जिले के किसानों को एक बार फिर राहत का अवसर मिला है। उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए ऐसे किसान जिनसे किसी कारणवश निर्धारित अवधि में कृषक अंश की धनराशि जमा नहीं हो सकी थी, उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। अब इन किसानों के टोकन दिनांक 20 मार्च 2025 को पुनः कन्फर्म किए जाएंगे।
सुभाष मौर्य ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत किसान पंजीकृत मोबाइल नंबर पर स्वचालित संदेश प्राप्त करेंगे। संदेश प्राप्त होते ही किसान निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में अपने कृषक अंश की राशि समय से जमा कर सकेंगे। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने मोबाइल नंबर सक्रिय रखें और समय पर संदेश प्राप्त कर बैंक में निर्धारित धनराशि जमा करें, ताकि योजना के अंतर्गत मिलने वाले अनुदान का लाभ समयबद्ध रूप से प्राप्त हो सके।
उप कृषि निदेशक ने स्पष्ट किया कि यह मौका केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने पहले से योजना में आवेदन कर टोकन प्राप्त किया था, लेकिन किसी कारण समय सीमा में धनराशि जमा नहीं कर पाए थे। ऐसे किसानों को पुनः मौका देते हुए यह सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील है और यह व्यवस्था उन्हीं की समस्याओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है।