लविवि : परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल, राष्ट्र गौरव विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य

लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालय के स्नातक व परास्नातक समेत डिप्लोमा की सम सेमेस्टर-2025 के नियमित, बैंक पेपर, इम्प्रूवमेन्ट एवं इक्जेम्टेड परीक्षा के ऑनलाइन परीक्षाफार्म www.lkouniv.ac.in पर भरने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल निर्धारित की गई है।
स्नातक एनईपी पाठ्यक्रम में सत्र 2024-25 से प्रवेशित छात्रों हेतु राष्ट्रगौरव लागू किया गया है, जिसे उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। साथ ही विगत वर्षों में यदि कोई छात्र अपनी राष्ट्रगौरव की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके हैं तो वह अपना परीक्षाफार्म ऑनलाइन माध्यम से भरकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय के नियमित छात्रों को परीक्षाफार्म के साथ अलग से कोई शुल्क नहीं जमा करना है। ऑनलाइन परीक्षाफार्म भरकर सेमेस्टर की शुल्क रसीद के साथ सम्बन्धित विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष कार्यालय में जमा करना है। परीक्षाफार्मों को ऑनलाइन माध्यम से अग्रसारित करते हुए सूची 29 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से परीक्षा विभाग विश्वविद्यालय में जमा करना है।
बैकपेपर, इम्प्रूवमेन्ट, इक्जम्टेड छात्रों को ऑनलाइन परीक्षाफार्म भरकर ऑनलाइन परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करते हुए सम्बन्धित संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष कार्यालय में जमा करना है। सहयुक्त महाविद्यालयों के समस्त कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को ऑन लाइन भरे गये परीक्षाफार्म को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ अपने महाविद्यालय में जमा करना है।
छात्रों द्वारा ऑनलाइन भरे गये परीक्षा फार्म में किसी प्रकार की त्रुटि, समस्या हेतु हेल्प लाइन नंबर 7897999211, 7897992064 वाट्सएप 7897992062, 0522-4150500 या ईमेल lu.support@otpl.co.in पर मेल कर सकते हैं।