आगरा में निर्माणाधीन दुकान गिरने से हादसा, मलबे में दबे लोग, किया गया रेस्क्यू

आगरा: यूपी के आगरा में एक निर्माणाधीन दुकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। मलबे में कई लोग दब गए। मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। अब तक कई लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है, वहीं बाकियों की तलाश जारी है। मलबे में दो लोग दबे हुए भी नजर आ रहे थे, जिनका रेस्क्यू कर लिया गया है। मौके पर परिजन भी पहुंचे हुए हैं और अपनों की सलामती की दुआ मांग रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री का सामने आया बयान
केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने कहा, “यह विष्णु उपाध्याय और उनके चार भाइयों का खुद का बनाया हुआ मकान था जिसमें एक्साइज़ की दुकान चल रही थी। वे खुद ही इसका रेनोवेशन कर रहे थे, दीवार हटाकर बीम लगा रहे थे। यह काम गैर तकनीकी तरीके से किया गया जिसके कारण छत गिर गई और 9 लोग दब गए। पुलिस और प्रशासन ने तत्परता से 9 लोगों को बचाया, जिसमें से एक व्यक्ति गंभीर है, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
ACP का बयान आया सामने
लोहा मंडी ACP मयंक तिवारी ने कहा, “लोगों से पता चला कि यहां कैंटीन थी जिसमें निर्माण कार्य हो रहा था। इसमें कुल 5 लोग दबे थे जिनमें से 4 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और अन्य एक व्यक्ति को भी निकाला जा रहा है लेकिन इनके बच्चों द्वारा कहा जा रहा है 2 लोग और दबे हैं। दमकल विभाग की टीम, पुलिस टीम लगी हुई है और जल्द से जल्द इन्हें निकाला जाएगा। जिन लोगों को बाहर निकाला गया है उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।” बता दें कि यूपी में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं, जहां लापरवाही की वजह से मकान और दुकान गिरे हैं और लोग उसके नीचे दबे हैं।