उत्तर प्रदेशकुशीनगर

पेट्रोल टंकियों पर नहीं मिल रही है मानक के अनुसार सुविधाएं

मुफ्त हवा की मशीन बना मजाक जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा जांच में गलती पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी अभियान चलाकर सभी फिलिंग स्टेशनों पर सुविधाएं कराई जाएंगी उपलब्ध

आर के भट्ट

पडरौना ,कुशीनगर

अधिकांश पेट्रोल टंकियों पर मानक के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं, जिससे उपभोक्ता एवम् आम जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मानक के अनुसार सभी फिलिंग स्टेशनों पर स्वच्छ पेयजल, साफ सुथरा शौचालय, मुफ्त हवा एवं प्राथमिक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध होनी चाहिए ,परंतु अधिकांश फिलिंग स्टेशनों पर यह मानक मुंह चिढ़ाते हुआ मिल जाएगा। मगंलवार को पडरौना नगर के सुभाष चौक स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर हवा की मशीन तो है लेकिन कोई भरने वाला नहीं है, इंडियन आयल छावनी में हवा की मशीन खराब है ।

हर फिलिंग स्टेशन पर सामने स्थित हवा की दुकान की तरफ इशारा कर हवा भरवाने की बात कही जा रही थी। इस संदर्भ में जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि पूर्व में अभियान चलाकर लगभग सभी फिलिंग स्टेशनों पर आवश्यक सुविधाओं को बहाल कराया गया था एवं सख्ती से उसका पालन करने के निर्देश दिए गए थे ,परंतु एक बार फिर यदि इस प्रकार की शिकायत है तो संबंधित फिलिंग स्टेशनों तथा उनके कंपनी के संबंधित अधिकारियों से बात कर सुविधाओं को आवश्यक रूप से उपलब्ध जाएगा ।इस प्रकार की गलती पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैं आवश्यक कार्यों से जनपद से बाहर हूं ,इस संदर्भ में शीघ्र और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button