उत्तर प्रदेशलखनऊ
हनुमान सेतु में प्रसाद वितरण खुनी संघर्ष में तब्दील, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

लखनऊ। लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में प्रसाद वितरण के दौरान विवाद हो गया। यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की खूनी खेल में तब्दील हो गया।
दरअसल, पूरा विवाद प्रसाद के लेने की वजह से शुरू हुआ। जहां प्रसाद लेने के लिए लोग लाइन में लगे हुए थे। इस दौरान लाइन तोड़कर पहले प्रसाद लेने के चक्कर में पहले बहस शुरू हुई और फिर लोगों के बीच झड़प हो गई। इसी दौरान दो लोगों को चाकू मार दिया गया। इसके बाद आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां लवकुश नाम के युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पूरा मामला महानगर थाना क्षेत्र के हनुमान सेतु मंदिर का है। पुलिस के मुताबिक मारपीट करने वाले मंदिर के पास ही भिक्षावृत्ति का काम करते हैं। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।