कन्नौज: दोस्तों के साथ चाय पी रहे BJP नेता पर सपा नेता ने किया हमला, अखिलेश यादव का करीबी बताया जा रहा आरोपी

कन्नौज: यूपी के कन्नौज से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां दोस्तों के साथ चाय पी रहे एक बीजेपी नेता राशिद पर हमला हुआ है। हमले का आरोप सपा नेता टिंकू पाल पर लगा है। आरोप है कि सपा नेता टिंकू पाल ने चुनावी रंजिश में 15 से ज्यादा लोगों के साथ मिलकर बीजेपी नेता पर हमला किया। पीड़ितों के मुताबिक, टिंकू पाल, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का करीबी है।
क्या है पूरा मामला?
बीजेपी नेता राशिद अपने दोस्तों के साथ चाय पी रहा था। इसी दौरान सपा नेता टिंकू पाल ने 15 से ज्यादा लोगों के साथ उस पर हमला कर दिया और उसे बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस दौरान बीजेपी नेता को बचाने आए उसके मामा पर भी सपा नेता और उनके साथियों ने चाकू से हमला किया। इस हमले में बीजेपी नेता राशिद गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के पाल चौराहे का है। घायल नेता सदर के जलालपुर सरवन गांव के रहने वाले हैं। घायल को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है। इस मामले में घायल बीजेपी नेता के मामा इंतजार का बयान सामने आया है।
घायल बीजेपी नेता के मामा ने क्या बयान दिया?
घायल बीजेपी नेता के मामा इंतजार ने कहा, ‘हम लोग चाय पीने के लिए गए थे। इसी दौरान सपा नेता अपने लोगों के साथ आए और हमें मारने लगे। उन्होंने हमारे हाथ पर चाकू मारा और राशिद को खेतों में उठा ले गए। सपा नेता, अखिलेश यादव का करीबी है और उनके साथ में रहता है।’
चूंकि ये मामला सपा और बीजेपी नेता के बीच का है, इसलिए इस मामले को लेकर सियासत भी हो सकती है। अब देखना ये होगा कि सपा अपने नेता के ऊपर इस मामले में क्या एक्शन लेती है।