उत्तर प्रदेशगोरखपुर
जल निगम के बदहाल सिस्टम के कारण उनवल में जल आपूर्ती ध्वस्त

गोरखपुर। नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल में बदहाल और लापरवाह जल निगम सिस्टम के कारण नगर उनवल की जनता को समय से नहि मिल पा रहा है शुद्ध पेयजल। आप को बताते चले की लगभग कई महीनों से नगर उनवल में जलनिगम के लापरवाह शैली का खामियाजा नगरवासी उठा रहे हैं। नगर के लोगो को न समय से पानी मिलता है और न ही समय से पानी में साफ सफाई के लिए बिलिचिंग। साफ सफाई शुद्ध पेयजल के नाम पर केवल नगरवासियों को एकदम सादा जल परोसा जा रहा है। उनके स्वास्थ्य और मजबूती के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति के नाम पर केवल खिलवाड़ किया जा रहा है। वही जिम्मेदार आम जनता को समय से पानी न मिलने की बेवास्था को दरकिनार कर अपने कुर्सी पर मस्त है।