उत्तर प्रदेशकुशीनगर

कन्या पूजन के अन्तर्गत 1051कन्याओं को कराया गया भोजन

नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर

विकास खण्ड के सिरसिया वीरभान गांव में चैत्र नवरात्री के अवसर पर काली माता के मंदिर के समीप आयोजित नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ का समापन गुरुवार को कुंवारी कन्याओं के पूजन, हवन और पूर्णाहुति के साथ किया गया। मंदिर के समीप नौ दिवसीय विश्व शांति महायज्ञ का धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर भक्तों के द्वारा पूजा, अर्चना करके विश्व शांति के लिए हवन किया। इससे पूर्व सैकड़ो श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना करके सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना किया।

समाजसेवी मृत्युंजय पाण्डेय, नितेश पाण्डेय, बृजेश पाण्डेय, उपेन्द्र सिंह, सुधीर सिंह, विनोद गुप्ता (कोटेदार), प्रभुनाथ गुप्ता, राजेश कुशवाहा, हरेन्द्र गुप्ता, नागेन्द्र गुप्ता, उमेश कुशवाहा और सोनू गुप्ता आदि ने 1051 कुमारी कन्या पूजन में मुख्य यजमान की भूमिका निभाते हुए उन्हें चुनरी ओढ़ाकर, पूजा अर्चना करके भोजन कराया तथा उपहार भी भेंट दिया। उपरोक्त आदि यज्ञाचार्य और पुरोहितों के वैदिक मंत्रोच्चारण पर हवन कार्यक्रम में शामिल होकर यज्ञ को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यज्ञ समाप्त के बाद भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। हजारो भक्तों को माँ का प्रसाद भी वितरण किया गया। यज्ञ को सफल बनाने को लेकर पूरे क्षेतवासियो का भरपूर सहयोग रहा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button