उत्तर प्रदेशगोरखपुर

नगरपंचायत उनवल स्वास्थ्य केंद्र बना स्टोर रूम

उनवल (गोरखपुर) । बार बार मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाला स्वास्थ्य केंद्र उनवल पुनः निर्माणाधीन बाउंड्रीवॉल की गुणवत्ता व मरीज भर्ती करने वाले वार्ड को स्टोर रूम के रूप में इस्तेमाल का मामला देखने को मिला है। आप को बताते चले की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उनवल गोरखपुर सांसद माननीय रविकिशन शुक्ल जी द्वारा गोद लिया गया है कहाँ ये स्वास्थ्य केन्द्र जिले के सबसे आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में होना चाहिए पर दुर्भाग्य ऐसा की न साफ सफाई न कोई सुविधा सुविधा के नाम पर केवल तीन कर्मचारी जो संसाधनों के अभाव में अपनी लाचारी सुना देते हैं ।जनसंख्या के मानक के अनुसार तो इसे अपडेट कर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र हो जाना चाहिए पर कभी जमीन तो कभी बजट के नाम पर मामला ठंढे बस्ते में डाल दिया जाता है ।यदि कोई प्रसूता है और उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुआ तो एम्बुलेंस 12 किलोमीटर दूर बाँसगांव से आएगी और फिर वापस जाएगी वहाँ पहुचने पर यदि मरीज उनके नियंत्रण के बाहर है तो जिला अस्पताल गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया जाता है जिससे दूरी और समय दोनों बढ़ जाता है और जच्चा बच्चा दोनों खतरे में आ जाते हैं।पर पता नही क्यों किसी पर उनवल निवासियों की पीड़ा का कोई असर नही पड़ रहा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button