पंजाब

जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस ने लॉरेंस गैंग के 8 बदमाशों को पकड़ा, हथियार और वाहन बरामद

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लारेंस बिश्नोई गैंग के आठ गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गैंगस्टरों के पास से 3 पिस्तौल, 10 कारतूस और वाहन बरामद किये गए हैं।

सभी पकड़े गए आरोपी धमकी, जबरन वसूली और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा और जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि 27 जनवरी को करमा फैशन स्टूडियो शोरूम के मालिक को 50 लाख रुपये की मोटी रकम की मांग करते हुए एक जबरन वसूली कॉल मिली थी।

आरोपियों ने फिरौती के लिए उनके परिसर में फैंके गए पत्र के साथ कारतूस भी नत्थी करके भेजा था। जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने कहा कि लॉरेंस गैंग से संबंध रखने वाले बदमाश बहुत ही शातिराना तरीके से अपने काम को अंजाम देते थे।

यह पहले योजनाबद्ध तरीके से उद्योगपतियों और व्यापारियों के बारे में जानकारी जुटाते थे। उसके बाद जिन लोगों के पास पैसा है, उन्हें धमकी भरा पत्र भेजते थे। यहां तक कि फोन काल भी करते थे।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिन 8 गैंगस्टरों को पकड़ा है, उनकी पहचान संजय बावा पुत्र हरि मित्तल निवासी मोहल्ला करार खान जालंधर, दीपक कुमार पुत्र महेंद्र पाल निवासी रतन नगर गुलाब देवी रोड जालंधर, गजिंदर राजपुर उर्फ ​​गज्जू पुत्र शाम बिहारी, राधे पुत्र सोम पाल, पप्पू पुत्र सोम पाल, मनोज पुत्र जगदीश, दीपक पुत्र फूल चांद सभी निवासी न्यू शहीद बाबू लाभ सिंह नगर जालंधर, अभिषेक गिल पुत्र राज कुमार निवासी गुरदेव नगर, जालंधर के रूप में हुई है।

जॉइंट कमिश्नर ने बताया कि सभी बदमाशों को धोबी घाट (टीवी स्टेशन) जालंधर से गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1 पिस्तौल 30 बोर, 5 कारतूस, एक पिस्तौल 32 बोर 5 कारतूस, एक देसी कट्टा 315 बोर, 4 मैगजीन, 1 सप्लेंडर मोटरसाइकिल और 2 स्कूटर (एक्टिवा) बरामद किए गए हैं।

जॉइंट कमिश्नर ने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला है कि इन गैंगस्टरों की गतिविधियां राष्ट्रीय सीमाओं तक फैली हुई थीं, जिनका संबंध वर्तमान में इंग्लैंड में रह रहे सूरज से था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button