उत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर

सन्तकबीरनगर: विद्यालय के मेधावी छात्र हुए पुरिस्कृत 

  • बच्चों ने पेश किया कई मनमोहक कार्यक्रम  
  • हिन्दी, अग्रोजी भाषण, चित्रकला व विज्ञान प्रदर्शनी के मेधावी छात्र छात्राएं हुए पुरिस्कृत
  • संस्कार युक्त शिक्षा बच्चों के लिए सफलता द्धार

सन्तकबीरनगर। शुक्रवार को सेमरियावां ब्लाॅक क्षेत्र के ग्राम बढ़या माफी स्थित नूरुल करीम मेमोरियल पब्लिक इंटर कालेज में पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। सम्मान समारोह में बच्चों ने कई मनमोहक कार्यक्रम पेश किया। कार्यक्रम के दौरान हिन्दी,अंग्रेजी भाषण,चित्रकला व विज्ञान प्रदर्शनी के अच्छा कार्य करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुनीरुल हसन चौधरी व संचालन मस्टर मुजीबुल्लाह प्रधानाचार्य एन आई सी मूड़ाडिहा बेग ने किया।

पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम की शुरुआत मोहम्मद अहमद के कुरान पाक की तिलावत के बाद हुआ। कार्यक्रम में सिदरा फरहीन ने हम्द पेश किया। सदफ परवीन,आलमीन,वहीदा खातून ने स्वागत गीत पेश कर अतिथियों का स्वागत किया। अफीफा,इसरा मुजीब,नादिया ने नात पेश किया। अजका अंजुम ग्राुप ने दीनी शिक्षा पर एक्शन सांग पेश कर सबका मन मोह लिया।

इस के अलावा बुशरा,अफरा जबी,रोहित कुमार हिन्दी व शगुफता,जारा फुजैल,नादिया ने अंग्रेजी भाषण पेश किया। विद्यालय के डायरेक्टर एजाज मुनीर ने बातया प्रतिभा प्रोत्साहन में हिन्दी, अग्रेजी व उर्दू लेखन,हिन्दी,अग्रेजी व उर्दू भाषण, चित्रकला,विज्ञान प्रदर्शनी व कक्षा के टाप-10 बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस के अलावा जागरुक अभिभावक को भी पुरिस्कृत किया गया। इस दौरान मोहम्मद अहमद, अफजाल अहमद नदवी, फिरोज अहमद नदवी, शोऐब अहमद नदवी, जफीर अली करखी रहे।

बच्चों को मिले संस्कार युक्त शिक्षा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि आज बच्चों को सबसे अधिक संस्कार की जरुरत है। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार पैदा करना जरुरी है। हम सब को मिल कर बच्चों को संस्कार की शिक्षा देना जरुरी है। कार्यक्रम में नेशनल इंटर कालेज मूड़ाडिहा के प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह ने बच्चों को प्रेरक कहानियों के माध्यम से जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेणा दिया।

बच्चों ने लगया विज्ञान प्रदर्शनी

युवा वैज्ञानिकों ने पर्यावारण समस्याओं से लेकर वैकल्पिक उर्जा स्रोतों ध्वनि,जल,वायु प्रदुषण पर मॉडल तैयार कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। बच्चों की ओर से बनाए गए प्रोजेक्ट सामाजिक व आर्थिक रुप से बहुत उपयोगी साबित होगा। हर प्रोजेक्ट में कोई ना कोई संदेश छुपा हुआ है। प्रदर्शनी में मॉडल होम सेफ्टी अलार्म,सेफ ट्रांसपोर्टेशन राउट फॉर इंडियन आर्मी, इलेक्ट्रिक सिटी फ्रॉम वेस्ट मटेरियल,अर्थक्वेक डिटेकटर, वाटर टैंक अलार्म, इलेक्ट्रिक सिटी जनरेटर राम स्पीड ब्रेकर,रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ऑटोमेटिक नाइट लैंप सहित 28 मॉडल प्रस्तुत किया।

इन बच्चों को किया गया पुरस्कृत

हिन्दी लेखन में रानी कुमारी,असरा परवीन,महिमा श्रीवास्तव, सुहानी, रोहित कुमार, मंतसा, फिरदौस, अंग्रेजी लेखन में अजका अंजुम, शहीन खातून, फरहा जाहां उर्दू लेखन में अरसलान, शहीन खातून, अंजुम फतिमा, चित्रकला में अंजली,लाडली,फरहत,फिजा परवीन, शीबा सबीह, नाजरीन,नादिया खातून,बुशरा, अफरा जीवा,शुगफता हमजा,जारा फुजैल,नौशाद अहमद,हुमैरा खातुन मोहम्मद हस्सान,अदित्या,सोनू, मानशी चैधरी,उम्मे सलमा,दीपाशु यादव,सारा खान, सानिया खातून,दिवाकर,अशिंका चैधरी,हफीफा, रजनी,जानवी,विवेक,मारिया फात्मा,मिस्बा,उम्मे सबनम,अशीष कुमार,नुजहत नफीस अहमद,आनन्द कुमार साहित अन्य बच्चों को पुरस्कार दिया गया।

अभिभावक हुए पुरिस्कृत

प्रवीन कुमार,बेलाल अहमद, गोविंद कुमार, शहाजाहां, इनामुल्लाह, सराफत हुसैन, राजेश कुमार, सुनीता देवी, सैययउद जैद अशरफ, चन्द्रशेखर लाल गुप्ता आदि अभिभावक हुए पुरस्किृत।

Khwaza Express

Khwaza Express Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2008. The proud journey since 16 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2008.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button