अन्य

नगर पंचायत की चुनी गई सरकार की पहली बैठक में नगर वासियों को सुविधाएं मुहैय्या कराने की बनी योजना

कुणाल जायसवाल वसीम अख्तर - ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल - शोहरतगढ़़ । गुरुवार को अध्यक्ष एवं सदस्यों की उपस्थिति में 22 जून 2023 को नगर पंचायत शोहरतगढ़ सभागार में नवगठित बोर्ड की प्रथम बैठक अध्यक्ष द्वारा आहूत किया गया। जिसमें सभी सदस्यों का आपस में सामान्य परिचय अधिशासी अधिकारी द्वारा कराने के उपरान्त निर्धारित बिंदुओं क्रमशः साफ-सफाई, जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने, जलभराव रोकने, सफाई सामग्रियों की उपलब्धता आदि एवं कृषकों के नहरों सिल्ट की सफाई एवं वाटर एटीएम जिसमें खराबी आदि है का मरम्मत, रिबोर कराये जाने पर चर्चा करके दुरस्तरीकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ आपातकालीन स्थिति में नागरिकों के हितार्थ एक आदत एंबुलेंस की उपलब्ध कराने की व्यवस्था, मोबाइल विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की व्यवस्था, सभी शौचालय मूत्रालय का मरम्मत कराने एवं शीघ्र ही पूर्ण बोर्ड बैठक कराकर भविष्य की व्यापक कार्य योजना तैयार किये जाने हेतु अध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी को अधिकृत किया गया। इस दौरान नगर पंचायत शोहरतगढ़़ अध्यक्ष उमा अग्रवाल, नगर पंचायत शोहरतगढ़़ प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार सिंह, वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर से निर्मला देवी, वार्ड नंबर 2 अटल नगर से मनोज कुमार, वार्ड नंबर 3 संत रविदास नगर से प्रियंका श्रीवास्तव, वार्ड नंबर 4 दशरथ नगर से मंजू मोदनवाल, वार्ड नंबर 5 महर्षि वाल्मीकि नगर से शिव शंकर, वार्ड नंबर 6 आर्य नगर से मीरा देवी, वार्ड नंबर 7 सुभाष नगर से दिनेश कुमार, वार्ड नंबर 8 श्री राम जानकी मंदिर से सरोज कनौजिया, वार्ड नंबर 9 शिव नगर से अनूप कसौधन, वार्ड नंबर 10 गांधीनगर से अशरफ अंसारी, वार्ड नंबर 11 रघुनाथ नगर से सुमन गौड़, वार्ड नंबर 12 हनुमंत नगर से सतीश चंद्र वर्मा, वार्ड नंबर 13 वेणी माधव नगर से शिव प्रकाश, वार्ड नंबर 14 मां भारती नगर से वकील खान एवं वार्ड नंबर 15 मोतीलाल नगर से संध्या, कमलेश कुमार गुप्ता, बी0डी0 कसौधन, आदि मौजूद रहे

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button