उत्तर प्रदेशलखनऊ
PWD ठेकेदार राकेश पांडे के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिल्डर, नेताओं के ठिकानों में आयकर विभाग की छापेमारी के दौर जारी है. गोंडा के रहने वाले ठेकेदार राकेश पांडे के गोंडा और लखनऊ स्थित घर पर शनिवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की है. राकेश लोक निर्माण विभाग का ए श्रेणी का ठेकेदार हैं.
शनिवार को सुबह आयकर विभाग की टीम ने गोंडा में राकेश के दो अलग अलग ठिकानों में छापेमारी करने के साथ लखनऊ में लक्ष्मणपुरी स्थित मकान में छापेमारी की है. लखनऊ स्थित आलीशान मकान में एक दर्जन आयकर अधिकारी मौजूद है व दस्तावेज खंगाल रही है। मौके पर भारी संख्या में स्थानीय पुलिस भी मौजूद है.