उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबस्ती

40 वर्षीय व्यक्ति के पेट से निकला करीब 10 इंच लम्बी बोतल

ऑपरेशन के बाद परिजनों ने अस्पताल के प्रबंधन व डॉक्टरो के साथ सभी कर्मचारियों को दिया बधाई

बस्ती। जनपद में बांसी रोड पर बरगदवा में स्थित श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल में एक दुर्लभ आपरेशन कर चिकित्सकों ने मरीज की जान बंचा लिया। लालगंज थाना क्षेत्र के एक 40 वर्षीय व्यक्ति के पेट में असहनीय पीड़ा हो रही थी। कई जगहों पर चिकित्सकों का परामर्श लेने के उपरान्त पीड़ित श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल पहुंचा। जांच में पता चला उसके पेट में करीब 10 इंच लम्बी बोतल है।
चिकित्सकों ने सर्जरी का परामर्श दिया। पीड़ित के परिजनों से बनी सहमति के बाद में बेहोशी के डाक्टर असरार, सर्जन डाक्टर अमित नायक व उनकी टीम ने सर्जरी कर 10 इंच की बोतल उसके पेट से निकाला है। आपरेशन करीब एक घण्टे चला था, आपरेशन के बाद मरीज बिलकुल स्वस्थ है और श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल में भर्ती है। परिजनों ने हॉस्पिटल के अत्याधुनिक संसधानों, प्रबंधन और चिकित्सकों की तारीफ की है। परिजनों का कहन है कि स्पिटल में इतने अत्याधुनिक संसाधन और जानकार चिकित्सक न होते तो जां नही बचती। पीड़ित के परिजनों और कुशलक्षेम पूछने वाले शुभचिंतकों ने हॉस्पिटल के चेयरमैन बसंत चौधरी को बधाई दिया है और उनके प्रयासों की सराहना की है। बसंत चौधरी ने कहा हॉस्पिटल खोलने के पीछे यही उद्देश्य था कि आम से लेकर खास तक सभी के इलाज का उचित प्रबंध हो। कम खर्च पर बेहतर सेवायें उपलब्ध हों जिससे लोगों का समय और पैसा बरबाद न हो। उन्होने चिकित्सकों की टीम को बधाई दिया है और मरीज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button