उत्तर प्रदेशबड़ी खबरसुलतानपुर

सुल्तानपुर के बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा की लापता पत्नी 24 घंटे बाद बरामद

लखनऊ: सुल्तानपुर में लंभुआ के बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी मंगलवार की सुबह लखनऊ के आवास से अचानक लापता (Sultanpur Lambhua BJP MLA Sitaram Verma’s wife Pushpa Verma missing) हो गई थीं. विधायक के बेटे ने पुष्पा वर्मा के लापता होने के मामले में गाजीपुर थाने में FIR दर्ज करायी थी. पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में लगायी गयी थीं. डीसीपी कासिम आब्दी और उनकी टीम ने बुधवार को 24 घंटे की मशक्कत के बाद सफेदाबाद में विधायक की पत्नी पुष्पा वर्मा को बरामद कर लिया.

डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने कहा कि बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा का गाजीपुर सेक्टर-8 में घर है. जहां उनकी पत्नी पुष्पा वर्मा (65 वर्ष ) परिवार संग रहती हैं. मंगलवार सुबह 6 बजे पुष्पा बिना किसी को कुछ बताए ही घर से कहीं चली गई थीं. काफी ढूंढने पर भी उनका पता न चला. इसके बाद सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार बेटे ने पिता को खबर दी. इस पर बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा सुल्तानपुर से लखनऊ पहुंचे थे. इस बीच पंकज ने गाजीपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

पुलिस ने खोजने के लिए लगायीं टीमें: बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा ने दोपहर को डीसीपी से मिलकर पत्नी को तलाशने में मदद मांगी थी. डीसीपी ने गाजीपुर और इंदिरानगर पुलिस की टीमों को पुष्पा वर्मा को खोजने के लिए लगाया था. डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने कहा कि सुबह करीब 9 बजे विधायक की पत्नी पुष्पा इंदिरानगर स्थित अरविंदो पार्क चौकी के पास देखी गई थीं. पुलिस की टीमें सीसीटीवी कैमरों और सोशल मीडिया की मदद से उनको ढूंढ रही थी. पुष्पा वर्मा को भूलने की बीमारी है. उनका डॉक्टर से इलाज भी चल रहा है. (Crime News UP)

गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गये: विधायक के बेटे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार को सुबह 6 इंदिरा नगर के सेक्टर आठ स्थित आवास से अचानक बिना किसी को बताए घर से निकल गई थीं. गुमशुदगी की रिपोर्ट गाजीपुर थाने में करवाई गयी थी. पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया थी. सूचना देने वाले के लिए दस हजार का इनाम देने की घोषणा की गयी थी. जगह-जगह विधायक की पत्नी के फोटो लगे इश्तिहार लगाए गए गये. जारी लुक आउट नोटिस में नीले रंग का सलवार सूट पहने हुए बताया गया था. संपर्क के लिए चार फोन नंबर भी जारी किए गए थे.

24 घंटे बाद मिला सुराग: राजधानी की गाजीपुर पुलिस बीते 24 घंटों से बीजेपी विधायक की पत्नी को तलाश कर रही थी. 24 घंटे बाद पुलिस को सफलता मिली. सुलतानपुर के लम्भुआ से भाजपा विधायक सीताराम वर्मा की 65 वर्षीय पत्नी पुष्पा वर्मा को ढूंढने के लिए पुलिस की तीन टीम लगी हुई थी. इसके अलावा पुलिस ने लोगों से भी विधायक पत्नी की जानकारी देने की अपील की थी.

सीसीटीवी फुटेज में दिखी थीं विधायक की पत्नी: मंगलवार को सुबह घर से निकलीं सुल्तानपुर के लंभुआ भाजपा विधायक सीताराम वर्मा की 65 वर्षीय पत्नी का 24 घंटे बाद पता चल पाया. विधायक पुत्र द्वारा गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. हालांकि पुलिस को इंदिरानगर इलाके के अरविंदो पार्क के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में विधायक पत्नी पुष्पा जाती हुई दिखी थीं. इसके बाद के कैमरों में वो नहीं दिख सकी है.

तीन टीमें कर रही थीं तलाश: डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि विधायक पत्नी को ढूंढने के लिए गाजीपुर और इंदिरानगर थाने को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. तीन टीम इन इलाकों के हर सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही थीं. हालांकि उनको दोपहर में ढूंढ लिया गया. बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक सीताराम की गुमशुदा पत्नी पुष्पा वर्मा को डिमेंशिया नाम की बीमारी है. इस कारण वह हर चीज थोड़ी देर में ही भूल जाती हैं. यही वजह है कि उन्हें ढूंढने में देरी हुई.

इन नंबरों पर मांगी गयी थी जानकारी: डीसीपी ने बताया कि, विधायक पत्नी का फोटो जारी कर लोगों से सहायता के लिए की अपील की थी. उन्होंने बताया था कि विधायक की पत्नी दिखने पर डीसीपी उत्तरी के 9454400489, एसीपी गाजीपुर के 9454401186, गाजीपुर थाने के 9454403848 इंदिरानगर थाने के 9454403883 और सर्विलांस प्रभारी के 7080100000 नम्बर पर पर जानकारी दी जा सकती है.

सिविल सर्विसेज से इस्तीफा देकर राजनीति में आये सीताराम: लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा सहकारिता विभाग में ऊंचे पद पर रह चुके हैं. इन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बहुजन समाज पार्टी से की थी. पहली बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव 2011 में लड़ा और चुनाव जीत कर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आसीन हुए. हालांकि ये उनके लिए लंबी पारी नहीं रही. महज़ 15 महीनों में ही इनको अविश्वास प्रस्ताव के जरिये पद से हटा दिया गया. आपको बता दें बहुजन समाज पार्टी छोड़कर इन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन पकड़ा और पार्टी ने इनको जयसिंहपुर सदर सीट से उम्मीदवार बनाया. वहां इन्होंने जीत के साथ खाता खोला. साल 2022 में पार्टी ने इनको लंभुआ सीट से उतारा, जहां इन्होंने भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत दिलाई.

Khwaza Express

Khwaza Express Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2008. The proud journey since 16 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2008.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button