अन्य

खुनियांव के गौरडीह में महीनों से सफाई नहीं होने के चलते नाली का गंदा पानी बह रहा सड़क पर : ग्रामीणों में आक्रोश। ग्रामीणों का आरोप नहीं आता सफाई कर्मी।

खुनियांव ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरडीह में कई महीनों से पड़ा नाली जाम । खुनियांव - सिद्धार्थनगर । खुनियांव ब्लाॅक के ग्राम पंचायत गौरडीह के ग्रामीणों ने जाम व बस बजती कीड़ों को देखकर आए दिन परेशान रहते हैं । इस दौरान गौरडीह के मैन रोड से संविलियन उच्च माध्यमिक विद्यालय बोडकडीह तक होकर जाने वाली RCC रोड के किनारे जाम नाली की कई दिनों से सफाई न करने की वजह से नाली का पानी रोड पर बहने लग गई है। लोगों ने बताया कि नाली की सफाई न होने के कारण पानी की निकासी पूरी तरह से ठप हो गई है और इससे बदबू उठ रही है। नाली की सफाई न होने की वजह से इसमें कीड़े चटक रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कौन सफाई कर्मी है हमें यही नहीं पता है, अगर साफ सफाई नहीं हो रही है तो जांच पड़ताल कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सफाई कर्मचारी प्रधान जी के घर आकर हाजिरी लगा कर और वहीं से चले जाते हैं लेकिन कभी ग्राम प्रधान ने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया!

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button