अन्य

एसडीएम के आदेश के बावजूद नहीं हटाया गया खलिहान से अतिक्रमण

चन्दन श्रीवास्तव - ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र / पोर्टल - शोहरत गढ़। आदेश के बाद भी खलिहान की भूमि से कब बेदखल होंगे अबैध कब्जा धारक? ● 25 दिन बाद भी एसडीएम के आदेश का नही हुआ अनुपालन, खलिहान की भूमि का कौन है रखवाला? ● खलिहान की भूमि पर हुए अबैध कब्ज़े को लेकर प्रशासन ने साधी चुप्पी! शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर जब शोहरतगढ़ तहसील प्रशासन अपने द्वारा जारी आदेश का ही अनुपालन ही नहीं करा पा रही है तो ऐसे में उस आदेश का अनुपालन कौन कराएगा? सबसे बड़ा सवाल है। मामला शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलिया सुमाली का है। शिकायतकर्ता देवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम पंचायत के खलिहान गाटा संख्या-97 मि०/0.013हे० में अवैध कब्जे को लेकर एसडीएम कार्यालय से 27 फरवरी 2023 को एक आदेश जारी हुआ कि नायब तहसीलदार की अगुवाई में नायब तहसीलदार समेत 7 लोगों की टीम बनाई जाएगी और पुलिस बल के साथ 6 मार्च 2023 को पुलिस प्रशासन के सहयोग से अबैध कब्जा धारकों के विरुद्ध बेदखली की कार्रवाई की जाएगी किंतु आदेश के 25 दिन बाद भी खलिहान की भूमि पर हुए अवैध कब्जे को लेकर अभी तक किसी तरह की कार्रवाई का न होना तहसील प्रशासन पर सवालिया निशान पैदा करता है। इसके साथ ही शिकायतकर्ता ने बताया कि विपक्षी के पास पहले से 2 स्थानों पर भूमि है, लेकिन उसकी नज़र ग्राम पंचायत के खलिहान भूमि पर बनी हुई है, जिस पर वह मकान भी बना लिया है, और उसकी मंशा धीरे धीरे पूरे खलिहान पर कब्जा करने की है। कई बार की शिकायत के बाद जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर रहे है,जिससे उसका मानोबल बढ़ता जा रहा है। शिकायत कर्ता ने यह भी कहा कि यदि गाँव के भूमियों से अबैध कब्जा नही हटवाया गया तो मजबूर माननीय न्यायालय की शरण मे जाना पड़ेगा, तो भी मैं तैयार हूँ। ग्राम समाज के खलिहान भूमि से अबैध कब्जे को लेकर जब शोहरतगढ़ एसडीएम प्रदीप कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद कार्यवाही होगी, मेरे स्तर की कार्यवाही नही है। इसके साथ ही तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश प्रताप सिंह ने शीघ्र ही दूसरी तिथि घोषित कर कार्यवाही करने की बात कही है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button