अन्य

शहीद ए आजम इमाम हुसैन की याद में आज हिन्दू मुस्लिम मिल कर बड़े ही अकीदत व एहतराम के साथ मुहर्रम मनाया : सराहनीय । एडीएम – एएसपी की मौजूदगी में एसडीएम ने संभाली सुरक्षा की कमान। विधायक विनय वर्मा चेयरमैन रवि अग्रवाल से जुलूस की पल पल की लेते रहे खबर । नगर वासियों ने सबको ज्ञापित किया धन्यवाद।

इस्लाम था इस्लाम है इस्लाम रहेगा - इस्लाम पर हुसैन इब्ने अली का एहसान था एहसान रहेगा।

 

 

कुणाल जायसवाल वसीम अख्तर ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल शोहरतगढ़।

नगर पंचायत शोहरतगढ़ में शनिवार को सादगी के साथ 10वीं मोहर्रम मनाया गया। इसमें कर्बला में शहीद हुये हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 बहादुर साथियों को अकीदतमंदों ने खराजे अकीदत पेश किया गया। जुलूस का जगह-जगह जबर्दस्त इस्तेकबाल (स्वागत) किया गया। मोहर्रम का जुलूस सहाबू वस्ताद के मोहल्ले से 1:00 बजे बजे निकला और जामा मस्जिद, हाजी जब्बार जी के मोहल्ले, गोलघर, डाक्टर अंसारी गली होते हुये, रमजान गली, पुलिस पिकेट, गोलघर मार्ग, राम जानकी मन्दिर समझोता रेखा पार करके गड़ाकुल कर्बला पर जाकर मुकम्मल हुआ। कस्बे के अन्सार गली व रमजान गली जगहों पर अकीदतमंदों ने ताजिया रखकर मोहर्रम मनाया। अब्दुल क़ादिर कुरैशी, झिनकु राइनी, रहमुल्लाह कुरैशी, मुमताज अहमद, भोपू कुरैशी, सुहेल खान, वकील कुरैशी आदि ने परम्परा के तहत अपने चौक पर ताजिया रखा। जामा मस्जिद के इमाम मौलाना रजीउल्लाह ने कहा कि मजहब-ए- इस्लाम सादगी को पसंद करता है। भाईचारगी के साथ मोहर्रम मनाएं। उन्होंने कहा कि हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत को याद कर इस्लाम के बताये हुये रास्ते के मुताबिक सभी मुसलमानों को जिन्दगी गुजारने के तरीके पर अमल करना चाहिये। इस दौरान अल्ताफ हुसैन, डा0 सरफराज अन्सारी, डा0 शादाब अन्सारी, ई0 एजाज अन्सारी,  वकील खान, बाबूजी अंसारी, वकार खान, सैफ अली, अभय प्रताप सिंह, सदर ए आला अलताफ हुसैन, अखाड़ा उस्ताद इंसान अली, मोबीन, अज्जू, गोलू, अज़मत, कलीम, जावेद, बाबूजी, शाह, मेराज हसन, नियाज अहमद, मोहम्मद शकील खान, अहमद अंसारी, जफर अन्सारी, अख्तर, फरीद अहमद , परवेज रहमान, सद्दाम हुसैन सहित हजारों हिन्दू मुस्लिम अकीदत मंद शामिल रहे। इस दौरान प्रशासन चौकस रहा, वहीं एसडीएम प्रदीप कुमार यादव, नायब तहसीलदार गौरव कुमार, शोहरत गढ़ पुलिस के  अलावा कई थानों की पुलिस जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहें।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button