अन्य

खलनायक की टीम ने संजय मोहाना को 5 रन से हराया व दूसरे मैच में सईद इलेवन ने 9 विकट से बर्डपुर को हराया। विनय सोनी – ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल – बर्डपूर।

खलनायक की टीम ने संजय मोहाना को 5 रन से हराया । वहीं दूसरे मैच में सईद इलेवन ने 9 विकट से बर्डपुर को परास्त किया। भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी कैनवस वॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का बर्डपुर में चल रहा आयोजन। बर्डपुर।भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का क्वार्टर फ़ाइनल मैच रविवार को जूनियर हाईस्कूल बर्डपुर के खेल मैदान में खेला गया। जिसमें दो क्वॉर्टर फाइनल मैच खेले गए। पहला मैच खलनायक क्रिकेट क्लब भैसहवा व संजय क्रिकेट क्लब मोहाना के बीच खेला गया। जिसमें भैसहवा की टीम ने मोहाना टीम को 5 रन से शिकस्त दी। टांस जीतकर खलनायक क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए खलनायक क्रिकेट क्लब भैसहवा के खिलाड़ियों ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 129 रन विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसमें खलनायक क्रिकेट क्लब भैसहवा के खिलाड़ी मोनू रसल ने 16 गेंद पर 34 रन, मोनू ने 10 गेंद पर 21 रन, कमरूद्दीन ने 9 गेंद पर 19 रन का योगदान दिया। मोहाना के गेंदबाज आशीष यादव ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट, फैसल,संदीप, सरवन ने एक- एक विकेट चटकाए । जबाब में मोहाना की टीम के खिलाडियों ने 12 ओवर में 124 पर ही सिमट गई । खलनायक की टीम ने मोहाना टीम को 124 रन पर आल आउट करके 5 रन से मैच को जीत लिया। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी मोहाना के खिलाड़ियों ने बैटिंग करते हुए तीरथ यादव ने 11 गेंद पर 38 रन, संजय ने 11 गेंद पर 27 रन, शहियार ने 11 गेंद पर 21 रन का योगदान दिया। खलनायक के गेंदबाजो में रजत ने 3 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट, धर्मवीर ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट और असरफ और लालू ने एक - एक चटकाए। तीन ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लेने वाले रजत को मैन आफ द मैच चुना गया। जिन्हें चांदी का सिक्का दिया गया। वहीं दूसरी पारी में सईद 11 टीम ने बर्डपुर टीम को 9 विकेट से हराया । वहीं सईद 11 क्रिकेट क्लब पिपरी व श्याम क्रिकेट क्लब बर्डपुर के बीच खेला गया। पिपरी टीम ने बर्डपुर टीम को 9 विकेट से शिकस्त दी। टांस जीतकर बर्डपुर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्याम क्रिकेट क्लब बर्डपुर के खिलाड़ियों ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवर भी नहीं खेल पायी और 9 ओवर 2 बाल पर अपना सभी विकेट खोकर मात्र 44 रन ही बना पाई। जिसमें श्याम क्रिकेट क्लब बर्डपुर के खिलाड़ी जैद ने 8 गेंद पर 12 रन, तुफैल और अर्जुन ने 6 - 6 रन का योगदान दिया। पिपरी के गेंदबाज मजीद ने 2 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट, बिट्टू ने 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट, शाह आलम ने ओवर 2 गेंद पर 2 विकेट चटकाए ।जबाब में पिपरी की टीम के खिलाडियों ने 3 ओवर 2 गेंद में 45 का लक्ष्य हासिल किया। पिपरी की टीम ने बर्डपुर टीम से 9 विकेट से मैच को जीत लिया। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी पिपरी के खिलाड़ियों ने बैटिंग करते हुए समीर ने 8 गेंद पर 25 रन, बिट्टू ने 8 गेंद पर 17 रन, अलीम ने 4 गेंद पर 7 रन का योगदान दिया। बर्डपुर के गेंदबाजो में महेंद्र ने 1 ओवर में 14 रन देकर एक चटकाए। वहीं 17 रन बनाकर तीन ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लेने वाले बिट्टू को मैन आफ द मैच चुना गया। जिन्हें चांदी का सिक्का दिया गया। इस दौरान रामकुमार यादव उर्फ चिनकु , नगर पंचायत कपिलवस्तु अध्यक्ष प्रतिनिधि जावेद आलम चुन्ने, आयोजक नितेश पाण्डेय, अध्यक्ष अमित उपाध्याय,अखिलेश जयसवाल, विनय वर्मा, विवेक गोस्वामी, शिवकुमार यादव,ओंकार यादव, सुनील जायसवाल, जाकिर हुसैन, अमरजीत गौतम, वसीम खान, धर्मेंद्र कुमार, अरुण जयसवाल, राकेश कुमार मिश्रा, नौशाद अहमद, शहजाद अहमद, राम बाबू, संदीप कुमार, विशाल कुमार, अबू शामा खान, ऋषि गोस्वामी, कंचन वर्मा सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button