अन्य

देखिए शिक्षकों की मनमानी – बिना छुट्टी के बंद मिला विधालय। ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता – शोहरत गढ़ सिद्धार्थ नगर।

शोहरतगढ विकास खंड के मैहनौली गांव में प्राथमिक विद्यालय में बिना किसी छूट्टी के विधालय के कमरों में ताला बंद देखा गया है। सभी शिक्षक गण विधालय बंद करके मौके पर नदारद मिले हैं । जानकारी के मुताबिक आज 12 बजकर 35 मिनट पर शोहरतगढ विकास खंड के मैहनौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में बिना किसी शासनादेश के सभी शिक्षक गण विधालय बंद करके मौके पर गायब मिले। विधालय में अपनी ड्यूटी पर तैनात रसोईया किशमावती देवी ने बताया है कि प्रधानाध्यापक अपने रिस्तेदार के ब्रम्हभोज में बस्ती चले गए, इसी कारण बाकी शिक्षक भी विधालय नहीं आये । विधालय के समय छात्र - छात्रा आये थे लेकिन जब कोई शिक्षक नहीं आये तो 11 बजे बच्चों को वापस घर भेज दिया गया। एक तरफ जहां योगी सरकार स्कूल चलो अभियान चलाकर शिक्षा को बढ़ावा दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ़ ऐसे लापरवाह शिक्षक बेखौफ होकर अपनी मर्जी के मुताबिक विधालय बंद कर सरकार की योजनाओं पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। जिससे ग्रामीण नौनिहालों का भविष्य खराब हो रहा है। समाजसेवी अमरेश प्रताप सिंह का कहना है कि शिक्षाक निरंकुश हो कर विधालय आते जाते हैं इनको शासन प्रशासन का न कोई भय है , न ही ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के भविष्य की कोई चिंता है। मेहनौली प्राथमिक विद्यालय का यह मामला तो सिर्फ एक बानगी है जांच की जाए तो दर्जनों शिक्षकों की एसी ही मनमानी उजागर हो जाएगी। इस विधालय पर विस्तृत रिपोर्ट अगले समाचार में प्रकाशित किया जाएगा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button