अन्य

एस०ओ०जी , सर्विलांस व सिविल पुलिस सिद्धार्थ नगर ने 80 लाख रुपए कीमत की चांदी के साथ दो तस्करों को किया गिरफतार -एसपी अमित कुमार आनंद ने टीम को किया पुरस्कृत।

ख्वाजा एक्सप्रेस टीम - दैनिक समाचार पत्र/पोर्टल - सिद्धार्थ नगर। भारी मात्रा में सफेद धातु (चांदी) की तस्करी कर रहे दो अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से कुल 96.350 किलोग्राम चाँदी व कार (कीमती करीब ₹ 80 लाख) बरामद । लगातार तस्करी की मिल रही अभिसूचना पर अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा अन्तराष्ट्रीय तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व अखिलेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर व एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में किया गया था । इस क्रम में उपरोक्त टीम द्वारा तस्करी रोकने हेतु निरन्तर अभिसूचना संकलन, चेकिंग/जांच की जा रही थी । 29 मार्च की शाम को उपरोक्त टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर झण्डेनगर बाईपास व जमुआर नाला के मध्य दो अंतर्राष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हुंडई क्रेटा नम्बर UP32MX9703 के सीट के नीचे बने विशेष बाक्स में छिपाकर नेपाल से लायी जा रही चाँदी (कुल 96.350 किलोग्राम) बरामद किया गया । इस सम्बन्ध में नियमानुसार थाना सिद्धार्थनगर पर धारा 11 कस्टम अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर अग्रेतर कार्यवाही हेतु सीमा शुल्क निवारक इकाई बढ़नी को सुपुर्द किया जा रहा है । पुलिस टीम की पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह चाँदी की शील्ड व ज्वैलरी है जो नेपाल का एक व्यक्ति लाकर ककरहवा में हम दोनो को दिया था । जमुवार नाला व झण्डेनगर बाईपास के पास २९ मार्च की शाम सायं ।गिरफ्तार अभियुक्तगण राजेन्द्र धर दूबे पुत्र स्व0 ब्रम्हधर दूबे निवासी पण्डितपुरवा मौजा अहिना थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ व सुरेश सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी बिसारना पिपरा थाना डाकी जनपद आगरा को गिरफतार कर न्यायालय भेज दिया गया है ।गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में सतीश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ नगर, उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी एस0ओ0जी0 , उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस, उ0नि0 शशांक सिंह, चौकी प्रभारी जेल रोड़ थाना सिद्धार्थनगर , उ0नि0 अनूप कुमार मिश्र प्रभारी चौकी नौगढ़ थाना सिद्धार्थ नगर , हे0का0 अवनीश सिंह, मृत्युन्जय कुशवाहा, राजीव शुक्ला एस0ओ0जी0 टीम , हे0का0 रमेश यादव, पवन कुमार त्रिपाठी, का0 वीरेन्द्र त्रिपाठी एस0ओ0जी0 टीम , मु0आ0 देवेश यादव, आ0अभिनन्दन सिंह सर्विलांस सेल, का0 शैलेन्द्र यादव, का0 दीन दयाल चौहान, संत विजय सिंह थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर शामिल रहे। इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु ₹ 25,000/- नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button