खेल-खिलाड़ी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे आज, भारत के पास सीरीज जीत का सुनहरा मौका

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गक़ेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारत की टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है।

सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। आज भारत के पास इस सीरीज का दूसरा मुकाबला जीत कर सीरीज अपने नाम करने का अच्छा मौका होगा।

लेकिन दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की टीम इस सीरीज में वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी। सीरीज में बने रहने के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम को आज हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

आज दुबई में आईपीएल 2024 का ऑक्शन भी होना है। खिलाड़ियों की एक नजर आईपीएल के ऑक्शन पर भी होगी। अगर आज भारत की टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा देती है, तो वह उनके घर में दूसरी बार वनडे सीरीज जीत जाएगी।

इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11

रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी जॉर्जी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज़ शम्सी

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button