उत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर

अल हिदायह ग्रुप आफ पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ सम्पन्न 

सन्तकबीरनगर। रविवार को सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र के बढ़या माफी में इस्थित अल-हिदायह ग्रुप ऑफ पब्लिक स्कूल ब्रांच में शैक्षणिक वर्ष के पूर्ण होने पर विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप मे तनवीर रिजवी मेम्बर मदरसा एजुकेशन बोर्ड कौंसिल,आफ उत्तर प्रदेश रहे।कार्यक्रम की सुरूआत निसार अहमद मैनेजर,अल हिदायह ग्रुप ऑफ पब्लिक स्कूल ने अपने स्वागत उद्धोधन के साथ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चो को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी देने का काम हर माता पिता की नैतिक जिम्मेदारी है। कारण यह है की बच्चो का भविष्य माता पिता तथा शिक्षको के हाथ में होता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बच्चों को इधर उधर नही भटकना पड़ेगा इसके लिए उच्च शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है।जल्द ही एक ब्रांच लखनऊ में भी खोला जा रहा है।जिसमे इण्टर के बाद फार्मेसी के लिए बच्चों को इधर उधर भटकना पड़ता है इसके लिए भी व्यवस्था की जा रही हैं।इस दौरान मुख्य अतिथि तनवीर अहमद रिज़वी ने कहा कि जब मैं किसी स्कूल में जाता हूं तो मुझे अपना बचपन याद आजाता हैं।उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय में तालीम कम है परन्तु आज लगभग हम चारों तरह तालीम का झण्डा गाड़े हुए है। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती हैं तो आने वाले मुस्तकबिल को भी आगे फायदा मिलता है। उन्होंने आये हुए गार्जियन से कहा कि अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय दे जो बच्चे अपने माता पिता से अच्छी तरबियत पाते हैं वह आगे बढ़ते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या उरूसा रिजवान ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में रहे प्रवीण मिश्रा डिस्ट्रिक्ट माइनॉरिटी एवं वेलफेयर अफसर ने कहा कि  विद्यालय की समग्र उन्नति एवं उनकी छिपी हुई प्रतिभाओ को उभारने सकारात्मक एवं अनुकूल वातावरण प्रदान करता हैं।कार्यक्रम में बच्चों ने कला कि सभी विधाओं को खूबसूरती से प्रस्तुत नाटक सेव अर्थ एवं इम्पोर्टेंस आफ एजुकेशन ने दर्शकों को धरती बचाओ एवं बच्चों को आगे पढ़ाओ के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय द्वारा विधार्थियों को विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य कायनात फातमा ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को संस्कारी बनाती है। फलदार वृक्ष हमेशा झुके रहते हैं। शिक्षा का मकसद बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारकर समाज के लिए मूल्यवान बनाना है।
इन छात्रों को किया गया सम्मनित
नादिया समी,नूरसबा,फरीदा खातून,मुनीरा,संध्या,समा,दुर्गेश, दानिश,मो.उमर,खालिद,अबू साद,कहकशा,नुसरत सलाम,मो.ज़ुहैर,अमन अहमद,रेहान,हमीदुल्लाह, अजहरुद्दीन, बेस्ट साइंस मॉडल प्रेजेंटेशन के लिए अमन अहमद एवं बेस्ट हाउस ऑफ स्कूल के अंतर्गत चैरिटी हाउस की इंचार्ज कहकशा को दिया गया,नुसरत सलाम हाउस कप्तान एवं मोहम्मद जुबेर बाइस कप्तान के साथ साझा किया। इस दौरान मोहम्मद अहमद पूर्व जिला पंचायत सदस्य एव जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी,अबरार अहमद,तौफीक अजमद,परवेज अहमद,लवली रिज़वी,अजहर अशरफ,फ़ुजैल नदवी,फैजान अहमद,एजाज मुनीर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button