उत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर

नूरूल करीम मेमोरियल पब्लिक इंटर कालेज बढ़या माफी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हुआ सम्पन्न

संतकबीरनगर। कामयाबी के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है। बिना शिक्षा के व्यक्ति अधूरा है। अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दें। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने शुक्रवार को नूरूल करीम मेमोरियल पब्लिक इंटर कालेज बढ़यामाफी सेमरियावां में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है ताकि एक शिक्षित समाज की स्थापना की जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है। जरूरत सिर्फ यह है कि बच्चों को उचित मार्गदर्शन करें। बच्चों की तरबीयत पर पूरा ध्यान दें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप अपना एक लक्ष्य बनाएं और लक्ष्य के अनुरूप कड़ी मेहनत करें। बिना लगन, मेहनत और समर्पण के सफलता नहीं मिल सकती।
इससे पहले मुख्य अतिथि ने विज्ञान प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। तथा प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में हिंदी,उर्दू,अंग्रेजी राइटिंग,स्पीच सहित विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष गौहर अली खान,मुहम्मद अहमद,सुबोध चन्द्र यादव, मुहम्मद नज़ीर,महमूद आलम चौधरी, हाजी जैनुल्लाह,एजाज अहमद,अब्दुल हकीम,शमशेर अहमद,एजाज मुनीर,रिजवान मुनीर,फुजैल अहमद नदवी,अफजाल अहमद,कमरे आलम सिद्दीकी, डीके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता प्रबंधक मुनीरूल हसन चौधरी तथा संचालन नेशनल इंटर कालेज मूड़ाडिहाबेग के प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह ने किया। इस दौरान अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के टापर कक्षा-5 की अजका अंजुम तथा कक्षा-8 के दिवाकर यादव को मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button