
बहराइचl जिले के कैसरगंज ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक पयागपुर प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं लाभ आमजनमानस को सीधे मिल रहा है।उन्होंने कहा सरकार ने योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंचाया है।वहीं विशिष्ट अतिथि श्री त्रिपाठी ने कहा सरकार की नीति और नियत एक जैसी है इसी वजह से प्रदेश व देश का विकास तेजी से हो रहा है।
इस बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह ने किया।
इस अवसर पर उप जिला अधिकारी कैसरगंज महेश कैथल, खंड विकास अधिकारी जरवल / कैसरगंज , प्रधान संघ अध्यक्ष करम चंद्र गुप्ता, मंडल महामंत्री कटका /प्रधान राम निवास निषाद, रामू सिंह, अजय सिंह, आलोक सिंह,राघव सिंह, दिलीप सिंह, राजेश कुमार, शिवाजी पाण्डेय, सहित प्रधानगण, बीडीसी गण, विभिन्न विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधि गण, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।