बस्ती

मामा ने भांजे को फसाया, मामा से रहे सावधान

मामा के इशारों पर लोगो का बैंक का अकाउंट खोलने व लोन देने के नाम पर किया करता था ठगी।

अंतर्जनपदीय ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्ती। जनपद में एक ठगी का अनोखा मामला सामने आया है जिसमें मामा के इशारों पर लोगों का खाता खुलवाने व लोन देने के नाम पर कागजात इकठ्ठा करके लोगो से ठगी की जा रही थी।

यह मामला जब थाने पर आई तो एसपी के निर्देशन में थाना दुबौलिया पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में लोगों को लोन दिलाने के नाम पर विभिन्न व्यक्तियों के फर्जी खाते खोलकर उन खातों का प्रयोग कर साइबर ठगी करने वाला थाना दुबौलिया में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्तर्जनपदीय अभियुक्त अंकित सिंह उम्र 26 वर्ष पुत्र सत्यदेव निवासी मोरापारा थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर का निवासी है।बस्ती पुलिस ने उक्त ठग को भिउरा से कप्तानगंज जाने वाली रोड से गिरफ्तार किया है, पुलिस ने अभियुक्त के पास से 01 अदद मोबाइल सैमसंग ग्लैक्सी, भिन्न भिन्न व्यक्तियो के आधार कार्ड व पैन कार्ड की छाया प्रति कुल 20 वर्क, नगद रुपया 4370 /- बरामद किया गया है।
पकड़े गए ठग ने पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग गाँव मे जाकर लोगो को दो लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर झांसा देकर उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड प्राप्त कर उसका विवरण ले कर मौके पर ही उनसे मार्को मशीन पर अंगुठा लगवाकर मोबाइल में पहले से मौजूद भिन्न भिन्न बैंको के एप के माध्यम से उनका खाता खोल लिया जाता है । इन खातो में हमारे पास पहले से मौजूद एक्टिव सिम को लिंक मोबाइल के रुप में एड कर दिया जाता है । जिससे किसी भी लेन देन का मैसेज विवरण खाता धारको से पास नही पहुंच पाता है । खातों का एटीएम भी हम लोग येन केन प्रकरेण से अपने ही ले लेते हैं हमलोगो द्वारा खोले गये सभी खातो का संचालन हमारे मामा रजनीश प्रताप सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी रामपुर नौरहनी थाना हसवल जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा किया जाता है। ठगों ने बताया कि मामा रजनीश द्वारा प्रति खाता खोल देने के लिए 1000 से 2500 रुपये तक दिया जाता है । हमलोग खाता खोलने के बाद खाते से सम्बन्धित सभी जानकारी अपने मामा को दे दिया करते हैं । वही जब पुलिस ने ठग का मोबाइल की पड़ताल किया तो ठग के पास से फीनो बैंक, फेडरल बैंक व बैंक आफ बड़ौदा के लगभग 200 खाता प्राप्त हुए हैं जिसकी जानकारी हेतु सम्बंधित बैंकों से पत्राचार किया गया है।

थाना दुबौलिया क्षेत्र के विभिन्न व्यक्तियों द्वारा थाना दुबौलिया पर लिखित शिकायत दर्ज कराया गया कि लोन दिलाने के नाम पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके क्षेत्र में घूम घूम कर आधार कार्ड, पैन कार्ड व मोबाइल नम्बर ले लिया गया है तथा लोन भी नही दिलाया गया। किन्तु उस व्यक्ति द्वारा उनके आधार कार्ड , पैन कार्ड व मोबाइल नम्बर का प्रयोग कर विभिन्न बैंकों में खाते खोल दिये गये है। इस तहरीर पर थाना दुबौलिया में मुकदमा दर्ज कर धारा 419/420 IPC व 66D IT Act के तहत कार्यवाही की गई है।
ठग की गिरफ्तारी के दौरान प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया विनय कुमार पाठक, निरीक्षक अरुण कुमार, प्रभारी साइबर सेल सुभाष चंद्र सिंह, का0 धनन्जय यादव , का0 इन्द्रपाल प्रजापति व म0का0 स्वीकृति मिश्रा, हे0कां0 मोहन यादव, कां0 अभिषेक तिवारी,कां0 घनश्याम यादव, कां0 संदीप कुमार, कां0 रुपेश यादव,कां0 गौरव यादव साइबर सेल के लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button