उत्तर प्रदेशकुशीनगर

मुख्यमंत्री का आगमन आज, सभी तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

ब्यूरो,कुशीनगर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद का बहुप्रतीक्षित दौरा आज होगा। जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा तहसील खड्डा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं श्री गांधी किसान इंटर कॉलेज खड्डा में एक जनसभा को संबोधित किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सभा में संबोधन के दौरान जनपद को कुछ और भी बड़ी सौगात दिए जा सकते हैं।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुस्तैद रहा एवं शुक्रवार को दिन भर तैयारियों को अंतिम रूप देता रहा ।जिलाधिकारी रमेश रंजन के द्वारा सभी आला अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर एक आवश्यक बैठक कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए, आवश्यक निर्देश दिए गए। निर्देश के क्रम में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं को ठीक ढंग से संपादित करने संबंधी निर्देश देते हुए इस बात का भी ध्यान रखने के लिए कहा गया कि आम जनमानस को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो, साथ ही साथ निर्धारित स्थल पर अपनी अपनी ड्यूटी को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ,अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश पटारिया, यातायात निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा, सहित जिला प्रशासन, तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।
उधर भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं पदाधिकारियों के द्वारा आम जनमानस को सभा स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा,विधायक खड्डा विवेकानंद पांडे,विधायक कुशीनगर पीएन पाठक, विधायक पडरौना, मनीष जायसवाल, आदि ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क कर तथा आधिकारिक ट्विटर एवं सोशल मीडिया पर लोगों से बड़ी संख्या में सभा स्थल पर पहुंचने की अपील की है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button