गोरखपुर में बोले सीएम योगी- अब कैमरा खुद बोल देगा गुनहगार कौन…

गोरखपुर। गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि स्मार्ट सिटी और सेफ सिटी के तहत प्रमुख चौराहों पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए जा रहे हैं। अब कोई यह नहीं कह पाएगा कि मैंने गुनाह नहीं किया, कैमरा खुद बोल देगा कि गुनहगार कौन है।
सीएम योगी ने कहा कि शहर की पहचान विकास कार्यों व सफाई से होती है। शहर के प्रवेश मार्गों पर गिराए गए कूड़े से लोगों के अंदर शहर के बारे में गलत धारणा बनती है। इसे बदलने के लिए सहजनवा के सुथनी में चारकोल प्लांट की स्थापना की जा रही है।
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) 255 करोड रुपये से न सिर्फ प्लांट की स्थापना करेगा वरन 25 साल तक देखरेख भी करेगा। इससे नगर निगम 600 करोड़ रुपये से ज्यादा बचाएगा। साथ ही महानगर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए एनटीपीसी नगर निगम और सभी सरकारी भवनों पर सोलर प्लांट लगाएगा। इससे बिजली की भी बचत होगी।
मुख्यमंत्री योगी रविवार को नगर निगम परिसर में 233.20 करोड़ रुपये की 303 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री के सामने चारकोल प्लांट के लिए मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) का आदान-प्रदान हुआ।