गोरखपुर

वित्त राज्य मंत्री के बयान पर कर्मचारी नाराज

गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आवश्यक बैठक पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ भवन पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव संचालन पीआरकेएस के महामंत्री विनोद कुमार राय ने किया, बैठक का मुख्य मुद्दा विधान परिषद में वित्त राज्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह का वह बयान रहा जिसमें उन्होंने कहा पुरानी पेंशन कर्मचारियों को नहीं दी जाएगी, वित्त राज्य मंत्री विधान परिषद में सपा के सदस्य डॉ मानसिंह का जवाब दे रहे थे। अपने संबोधन में परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की सरकार का यह बयान पुरानी पेंशन के लिए घातक है, और इससे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों शिक्षकों में रोष व्याप्त है, और कर्मचारियों का यह रोष आने वाले चुनाव में सरकार को दिखेगा भी।मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा वित्त राज्य मंत्री अपने खुद तो पुराने पेंशन का मजा लेंगे और कर्मचारियों को एनपीएस का टेंशन देकर उनका बुढ़ापा खराब कर रहे हैं, यह बात समझ से परे है कि यह सरकार कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है।परिषद के उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ल ने कहा पुरानी पेंशन कर्मचारियों के लिए अमृत तो न्यू पेंशन स्कीम विष के समान है, हम सरकार से आग्रह करते हैं की वह पुरानी पेंशन पर अपनी इस नीति को बदलें और कर्मचारियों को इसका लाभ प्रदान करें। बैठक मै वरुण बैरागी, मदन मुरारी शुक्ल, दीपक चौधरी, राजेश सिंह,बंटी श्रीवास्तव, कनिष्क गुप्ता, इजहार अली, कृष्ण मोहन गुप्ता,अशोक पांडेय, बासुकीनाथ तिवारी, भारतेंदु यादव, प्रभु दयाल सिन्हा, अनूप कुमार, राघवेंद्र कुमार, फुलई पासवान, रामधनी पासवान, पृथ्वीनाथ गुप्ता, जयराम गुप्ता विनीता सिंह यशवीर श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, शशि सिंह, डा० एसके विश्वकर्मा,रमेश भारती, समसुल जहां, राजकुमार सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button