उत्तर प्रदेशबस्ती

ग्राम समाज के भूमि के अतिक्रमण पर गरज़ा बुलडोज़र, उपजिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार की टीम ने दिलवाया आवंटी को कब्ज़ा

 

ग्राम समाज के भूमि के अतिक्रमण पर गरज़ा बुलडोज़र

उपजिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार की टीम ने दिलवाया आवंटी को कब्ज़ा

नायब तहसीलदार तत्काल जेसीबी मशीन बुलावा कर तुड़वा दिया अतिक्रमण

11 साल बाद मिला आवंटी मालती देवी को अपने आवासी आवंटन शुदा भूमि पर कब्ज़ा

विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत शंकरपुर में रविवार को ग्राम समाज की भूमि का सीमांकन कर आवंटी को कब्ज़ा दिलवाया गया। ग्राम सभा खाते की भूमि आराजी नम्बर 281/1स/ 0.0130 हे0 ग्राम समाज की भूमि पर मीना देवी पत्नी सुखराम चौधरी उर्फ सुक्खू द्वारा चरन, नाद खूँटा, टीन शेड , शौचालय बना कर कब्ज़ा कर लिया गया था। इस भूमि को 2012 में मालती देवी पत्नी लक्षमन को आवासीय पट्टा दिया गया था पर इनके बगलगीर मीना देवी द्वारा अतिक्रमण कर इस पट्टा शुदा भूमि पर कब्ज़ा कर लिया गया था।

इनको पहले भी हटाने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी के न्यायालय द्वारा अतिक्रमकारी को निर्देशित किया गया था। लेखपाल विकास मौर्या द्वारा बताया गया कि उक्त अतिक्रमणकारियों द्वारा इसे हटाने के लिए नोटिस भी दिया गया था पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था।
SDM सदर शैलेश कुमार दूबे ने नायब तहसीलदार को निर्देशित किया। नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल टीम के साथ ग्राम में पहुँच कर पहले ग्राम समाज की भूमि का सीमांकन करवाया फिर तत्काल जेसीबी बुला कर उक्त भूमि को खाली करवा दिया और मालती देवी को सुपुर्द कर दिया गया। इस कब्ज़े को हटवाने के लिए नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल की सूझ बूझ और संवेदनशीलता के लिए ग्रामवासियों द्वारा खूब सराहना की गई।
इस अभियान में नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल की टीम के साथ चौकी इंचार्ज गायघाट द्वारिका प्रसाद चौधरी, हे0कॉ0 अरविन्द यादव, दीन चौधरी, पीआरडी नीतू कुमारी, ग्राम प्रधान अनीता देवी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश कुमार, राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक अनिल मिश्र, लेखपाल गण विकास मौर्या, सुरेन्द्र कुमार, राम सहाय और राधेश्याम सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।
अज़मत अली
कुदरहा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button