उत्तर प्रदेशबस्ती

6 साल के बच्चे ने पांचों वक्त पढ़ी नमाज, रखा रोजा, *घर के बड़ों के साथ सेहरी और इफ्तार में शरीक हो मांगी दुआ

बस्ती -कुदरहा

*रमजान माह में तीसरा रोजा रखने पर मोहम्मद दानियाल के हौसले की हर तरफ हो रही तारीफ*

रोजा हर मुसलमान आकिल बालिग पर फर्ज है। माह- ए- रमजान में चांद नजर आते ही पूरी दुनिया का रंग बदलने लगता है और रहमतों की बारिश होने लगती है। ऐसे माहौल में बच्चे कहां पीछे रहने वाले हैं। वह भी बड़ों की तरह रोजा रखते हैं। यहां बता दें कि रविवार को 30 डिग्री तापमान में बड़े तो बड़े, बच्चे भी अल्लाह के इस रहमत को पाने में पीछे नहीं हट रहें हैं।

यह बच्चा हौसले का मुजाहिरा पेश करते हुए रोजा रखकर घर के सारे बड़े लोगों के साथ सेहरी व इफ्तार में शरीक हुआ। रमजान माह में लगातार तीसरे रोजा रखने पर आसपास के जवान लोग भी इस बच्चे के हौसले के कायल हैं। जब से रोजा शुरू हुआ तब से नगर पंचायत गायघाट के अब्दुल कादिर के छह साल का पुत्र मोहम्मद दानियाल ने रोजा रखा और 5 वक्त का नमाज भी पढ़ा। रविवार को रमजान के तीसरे रोजे में उसने अल्लाह ताला से गुनाह की माफी के साथ मुल्क की तरक्की व अमन चैन कायम रखने के लिए दुआ मांगी।
अज़मत अली
कुदरहा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button