उत्तर प्रदेशबस्ती

सब्जी विक्रेता सद्दाम को झूठे मुकदमे में जेल भेजने के मामले ने तूल पकड़ा- सांसद के हस्तक्षेप से सिपाही प्रदीप सिंह हटाए गए- मुकदमा समाप्त करने की मांग।

ख़्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बस्ती। जिले के वाल्टरगंज थाना अंतर्गत बिछिया गांव के सद्दाम सब्जी विक्रेता का मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस अधीक्षक बस्ती ने संज्ञान लिया और हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह का स्थानांतरण कर दिया है। उल्लेखनीय है कि वाल्टरगंज थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह ने पुरानी खुन्नस को लेकर सब्जी विक्रेता सद्दाम की पिकअप वाहन पर थाने के हिस्ट्रीशीटर से गौ मांस रखवा कर उसके विरुद्ध  4 मार्च 2023 को झूठा मुकदमा 3/5/8/गोवध अधिनियम का पंजीकृत करके,  सद्दाम को जेल भेज दिया था।
सद्दाम की विश्वसनीयता उस इलाके में इस कदर है, इलाके के हजारों हिंदू- मुसलमान सांसद हरीश द्विवेदी के घर पहुंच गए और उन्हें दोषी सिपाही प्रदीप सिंह के द्वारा नियोजित झूठे मुकदमे की जानकारी दिया। इस इलाके से सांसद के घर पहुंचे. एक दर्जन प्रधान तथा जिला पंचायत के पूर्व सदस्य जयप्रकाश शुकुल ने सिपाही प्रदीप सिंह के विरुद्ध उनके निलंबन तथा झूठा मुकदमा समाप्त करने की मांग की है। जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय चौधरी ने भी थाना अध्यक्ष को तलब करके वास्तविकता की जानकारी ली थी। यह घटनाक्रम मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने सिपाही प्रदीप सिंह का थाना दुबौलिया के लिए शिकायती  स्थानांतरण कर दिया है।
सद्दाम तो  जेल में है घर पर उसके पिता मोहम्मद सिद्दीक ने बताया कि मेरे बेटे के विरुद्ध सिपाही प्रदीप सिंह द्वारा नियोजित मुकदमा अभी तक विवेचक ने समाप्त नहीं किया है और ना ही दोषी सिपाही के खिलाफ  अभी तक विभागीय कार्यवाही संचालित की गई है।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने सांसद जी को जो शिकायती पत्र सौंपा है, उसमें गोवध अधिनियम के आरोपी सब्जी विक्रेता सद्दाम को दोष मुक्त किए जाने तथा सिपाही प्रदीप सिंह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button