उत्तर प्रदेशकुशीनगर

यूपी बोर्ड की परीक्षा संपन्न, पूरी परीक्षा के दौरान पकड़े गए पांच छद्म परीक्षार्थी तथा दो किए गए रस्टिकेट

आर के भट्ट

ब्यूरो, कुशीनगर

 

यूपी बोर्ड की चल रही परीक्षाएं 4 मार्च सायं काल 5:15 पर संपन्न हो गई। इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा में कुल 117843 संस्थागत एवं 1527 व्यक्तिगत परीक्षार्थी पंजीकृत थे ।इस प्रकार कुल 119370 परीक्षार्थी पूरे जनपद में पंजीकृत थे जिनकी परीक्षाएं 178 परीक्षा केंद्रों पर संचालित की गई। हाई स्कूल में बालक एवं बालिकाओं को मिलाकर कुल 67 674 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 67593 संस्थागत एवं 81 व्यक्तिगत परीक्षार्थी थे। इंटरमीडिएट में बालक एवं बालिकाओं की कुल मिलाकर संख्या 51696 थी जिसमें 50250 संस्थागत एवं 1446 व्यक्तिगत परीक्षार्थी थे। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न परीक्षाओं की जिला मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रूम से निगरानी की गई। पूरे जनपद को 6 सुपर जोन में बांटा गया था इसके बाद जोनल मजिस्ट्रेट फिर सेक्टर मजिस्ट्रेट और उसके नीचे स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ बाहर के विद्यालय के एक सहायक केंद्र व्यवस्थापक के साथ ही 50% बाहर के विद्यालयों के कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। कड़ी निगरानी के बीच 5 छद्म परीक्षार्थी पकड़े गए। 16 फरवरी को प्रारंभ हुए हिंदी के परीक्षा के दिन ही हाई स्कूल के परीक्षा के अंतर्गत परीक्षार्थी मोहम्मद हसमुद्दीन अंसारी पुत्र अलाउद्दीन अंसारी अनुक्रमांक 1233 117 146 के स्थान पर विनय यादव पुत्र राजकिशोर यादव निवासी धर्मपुर को पकड़ा गया। यह घटना परीक्षा केंद्र लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज सपही टड़वा की है। प्रधानाचार्य के द्वारा थाना तक पट्टी पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया और संबंधित को जेल भेज दिया गया।

दिनांक 21 फरवरी को हाई स्कूल के ही गणित की परीक्षा में राजेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मी सिंह अनुक्रमांक 1230 992 626 के स्थान पर पंकज गुण पुत्र उमेश प्रसाद निवासी लोहार पट्टी विष्णुपुरा को पकड़ते हुए थाना सेवरही पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया यह घटना परीक्षा केंद्र लीलावती देवी साइंस इंटर कॉलेज पकड़ियार पूरब पट्टी सेवरही की है।

दिनांक 24 फरवरी को दोपहर 2:00 से संचालित होने वाली इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की परीक्षा में जितेंद्र चौहान पुत्र मोतीलाल चौहान अनुक्रमांक 22 3759 1123 के स्थान पर निप्पू पुत्र संसाह निवासी बांसगांव थाना बिशनपुरा को पकड़ा गया उक्त घटना रमापति इंटर कॉलेज धर्मपुर पर्वत थाना सेवरही परीक्षा केंद्र की है। संबंधित के विरुद्ध प्रधानाचार्य की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराते हुए जेल भेज दिया गया।

24 फरवरी को ही दूसरा छद्म में परीक्षार्थी फतेह मेमोरियल इंटर कॉलेज तमकुही राज में पकड़ा गया। बता दें कि परीक्षार्थी अहमद अंसारी पुत्र जाकिर अंसारी अनुक्रमांक 22 3759 9497 के स्थान पर राजू प्रसाद पुत्र गोरख बैठा परीक्षा दे रहा था। प्रधानाचार्य की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत संबंधित को जेल भेज दिया गया।

इसी प्रकार असफाक अली पुत्र कयामत अली जिनका अनुक्रमांक 22 3755 7438 का परीक्षा केंद्र बोधा सिंह इंटर कॉलेज सपही बुजुर्ग था ,उसी विद्यालय की अमृता कुशवाहा पुत्री पंचानन कुशवाहा जिनका अनुक्रमांक 22 3759 9555 था परीक्षा दे रहे थे ।दोनों पर आरोप था कि दोनों ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली की थी ।इसके दृष्टिगत दोनों परीक्षार्थियों को रस्टिकेट कर दिया गया। अंततः यूपी बोर्ड के परीक्षा शनिवार शान काल संपन्न हो गई।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button